Tach – OnePlus Red Rush Sale begins today get OnePlus 12R and Nord 4 and more on big discount / OnePlus की रेड रश सेल शुरू, OnePlus 12R, Nord 4 पर बंपर Discount / hindi news, tech news

Last Updated:

वनप्लस ने एक नई रेड रश डेज सेल की घोषणा की है, जो आज 4 मार्च से शुरू हो रही है और ये 9 मार्च तक चलेगी. ये सेल वनप्लस इंडिया वेबसाइट पर चल रही है. आइये देखते हैं वनप्‍लस अपना हैंडसेट्स पर क‍ितनी छूट दे रहा है.

oneplus की सेल आज से शुरू

नई द‍िल्‍ली. अगर आप लंबे समय से वनप्‍लस के क‍िसी हैंडसेट पर नजर गड़ाए बैठे हैं तो आपके ल‍िए सुनहरा मौका आया है. वनप्लस ने एक नई रेड रश डेज सेल (Red Rush Days sale) शुरू की है. ये सेल आज 4 मार्च से शुरू हो रही है और 9 मार्च तक चलेगी. इस दौरान वनप्‍लास की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर आपको वनप्लस के हैंडसेट पर भारी छूट म‍िल रही है. सेल में, वनप्लस ने OnePlus 13, OnePlus 12R, OnePlus Nord 4, OnePlus Pad 2 और कई डिवाइस पर बड़ी छूट म‍िल रही है.

कंपनी ने Sale के बारे में जो ड‍िटेल्‍स शेयर क‍िए हैं, उसके अनुसार OnePlus 13 खरीदने पर आपको 5,000 रुपये का इंस्‍टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर म‍िलेगा. वहीं  OnePlus 13R खरीदते हैं तो रेड रश डेज सेल में आपको 3,000 रुपये की छूट का फायदा होगा. 13R स्मार्टफोन पर बिना किसी शर्त के 2,000 रुपये की फ्लैट कीमत में गिरावट भी मिलेगी. याद दिला दें कि OnePlus 13 को हाल ही में भारत में 69,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 13R को 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़ें: 6 साल OS अपडेट और AI फीचर्स के साथ लॉन्‍च हुए Samsung Galaxy A26, A36, A56; जानें क‍ितनी है कीमत

इन हैंडेट्स पर बंपर छूट
अगर आप OnePlus 12 खरीदने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं तो 8,000 रुपये तक की फ्लैट छूट म‍िल रही है. साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये की इंस्‍टैंट बैंक छूट भी मिलेगी. OnePlus 12R खरीदने पर 3,000 रुपये तक की इंस्‍टैंट बैंक छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी चुनिंदा बैंक कार्डों पर 10,000 रुपये की टेम्‍पररी छूट भी दे रही है.

मिड-रेंज सेगमेंट में OnePlus Nord 4 को 1,000 रुपये तक की फ्लैट कीमत में छूट के साथ लिस्ट किया गया है और इस पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है. इसी तरह, OnePlus Nord CE 4 को 1,000 रुपये के फ्लैट प्राइस ड्रॉप ऑफर के साथ बेचा जा रहा है. इसके अलावा, OnePlus Nord CE 4 और OnePlus Nord CE 4 Lite पर आपको 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर भी म‍िल रहा है.

वहीं अगर आप OnePlus Pad 2 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 2,000 रुपये का बैंक ऑफर म‍िलेगा. OnePlus Pad Go की खरीदारी करने वालों को को भी 2,000 रुपये की बैंक छूट म‍िलेगी. आख‍िर में OnePlus Buds Pro 3 को 1,000 ड‍िस्‍काउंट पर बेचा जा रहा है.

hometech

OnePlus की रेड रश सेल शुरू, OnePlus 12R, Nord 4 पर आया बंपर Discount


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News