Tach – OPPO Reno 14 सीरीज की भारत में लॉन्‍च‍िंग कंफर्म, म‍िलेगा एडवांस्ड Google Gemini AI इंटीग्रेशन – news18 hindi

Last Updated:

OPPO Reno 14 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है. इस नई सीरीज में एडवांस्ड Google Gemini AI इंटीग्रेशन मिलेगा. 

oppo reno 14 को भारत में जल्‍द लॉन्‍च क‍िया जा सकता है.

हाइलाइट्स

  • OPPO Reno 14 सीरीज भारत में जल्द लॉन्च होगी.
  • Google Gemini AI इंटीग्रेशन मिलेगा.
  • Gemini AI से स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस.

OPPO Reno 14 Launch in India: OPPO ने अपने Reno 14 सीरीज को चीन में लॉन्‍च कर द‍िया है और जल्द ही ये भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होगी. हालांक‍ि तारीख को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आध‍िकार‍िक घोषणा नहीं आई है. लेक‍िन भारत में इसके जून में आने की संभावना जताई जा रही है. बता दें क‍ि OPPO Reno 14 सीरीज में Google Gemini AI इंटीग्रेशन के साथ, यूजर्स को और भी स्मार्ट और पर्सनलाइज्‍ड एक्सपीरियंस मिलेगा. ये फीचर फोन की परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाएगा और यूजर्स को एक नया अनुभव देगा.

Gemini AI हो गया है बेहद एडवांस
Gemini AI के अपग्रेड अब सिर्फ टेक्स्ट-आधारित काम ही नहीं करते, बल्‍क‍ि Google ने Gemini को इमेज क्रिएशन, वीडियो जनरेशन, रिसर्च सपोर्ट और रियल-टाइम टास्क एक्सीक्यूशन जैसे फीचर से लैस कर द‍िया है. यानी अगर आपके स्‍मार्टफोन में Gemini AI है तो आपके फोन के साथ इंटरैक्शन का तरीका बदल जाएगा.

6800mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite च‍िप के साथ लॉन्‍च हुआ iQOO Neo 10 Pro+, जानें क‍ितनी है कीमत

OPPO ने हाल ही में चीन में Reno 14 सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज में दो हैंडसेट Reno 14 और Reno 14 Pro मॉडल शामिल हैं. ये डिवाइस अब Gemini AI को सपोर्ट करेंगे, जो OPPO के नेटिव ऐप्स जैसे Notes, Calendar और Clock में गहराई से इंटीग्रेटेड होंगे. इस इंटीग्रेशन के जर‍िए, यूजर्स एक ही वॉइस कमांड देकर Gemini से इन ऐप्स में फंक्शन्स करवा सकते हैं. साइड बटन को प्रेस और होल्ड करके, यूजर्स Gemini को एक्टिवेट कर सकते हैं और उससे नोट्स बनाने, शेड्यूल चेक करने या रिमाइंडर सेट करने के लिए कह सकते हैं.

Tech tips: कहीं नकली iPhone तो नहीं खरीद लाए? जानें नकली और असली का फर्क

मल्टी-ऐप कोऑर्डिनेशन
Gemini की एक खासियत मल्टी-ऐप कोऑर्डिनेशन भी है. इसका मतलब ये है कि ये मुश्‍क‍िल र‍िक्‍वेस्‍ट को हैंडल कर सकता है. जैसे क‍ि Gemini लंबे डॉक्‍यूमेंट्स को पढ़ सकता है, उससे मुख्य बिंदुओं को निकाल सकता है और समरी यानी सारांश को सीधे OPPO Notes में सेव कर सकता है. ये YouTube जैसे प्लेटफार्मों से कंटेंट को भी प्रोसेस कर सकता है, जैसे रेसिपी वीडियो और जरूरी स्टेप्स को Notes में रिकॉर्ड कर सकता है.

इसके अलावा, ट्रिप प्लानिंग के ल‍िए भी इस इंटीग्रेशन से फायदा ले सकते हैं. यूजर्स Gemini से OPPO Calendar में बुकिंग जोड़ने के लिए कह सकते हैं और ये ऑटोमेट‍िकली एक इवेंट बना देगा.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
hometech

एडवांस्ड Google Gemini AI के साथ OPPO Reno 14 की भारत में लॉन्‍च‍िंग कंफर्म


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News