Tach – Paatal Lok 2 web series watch free on Jio know How to avail this offer | Jio के 49 करोड़ यूजर्स की लगी लॉटरी, मुफ्त में देख सकते हैं Paatal Lok 2 वेब सीरीज ; जानें कैसे | Hindi news, tech news

Last Updated:

रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक जोरदार ऑफर लाया है. वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है और जियो अपने ग्राहकों को इसे मुफ्त में देखने का शानदार मौका दे रहा है.

ज‍ियो पर आप paatal lok 2 फ्री में देख सकते हैं. यहां जान‍िये कैसे

नई द‍िल्‍ली. ऐसा लगता है क‍ि ज‍ियो यूजर्स के न्‍यू ईयर ग‍िफ्ट की कतार अभी खत्‍म नहीं हुई है. तभी तो ज‍ियो अपने करोड़ों यूजर्स के ल‍िए एक और तोहफा लेकर आ गया है. रिलायंस जियो यूजर्स इस खबर को सुनने के बाद जरूर खुश हो जाएंगे. दरअसल, ये उन खास यूजर्स के ल‍िए है, ज‍िन्‍हें वेब सीरीज देखना पसंद है. जियो 17 जनवरी 2025 यानी आज रिलीज हो रही पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) को मुफ्त में देखने का मौका दे रहा है. जियो के एक खास रिचार्ज प्लान के साथ, आप बिना किसी एक्‍स्‍ट्रा कीमत के इस वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं.

इस शानदार ऑफर ने अनगिनत मोबाइल यूजर्स की एक बड़ी टेंशन को दूर कर दिया है. वेब सीरीज तक मुफ्त पहुंच के साथ-साथ, जियो अपने रिचार्ज प्लान में लंबी वैल‍िड‍िटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और भरपूर डेटा जैसे लाभ भी दे रहा है. आपको एक ही किफायती रिचार्ज प्लान में कई तरह के फायदे म‍िल रहे हैं. आइए इसके बारे में ड‍िटेल से जानते हैं.

यह भी पढ़ें : BSNL के दो सस्‍ते प्रीपेड प्‍लान ने मचा द‍िया धमाल, एक में मिल रहा 84 द‍िनों तक रोज 3GB डेटा

Paatal Lok 2 के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं
रिलायंस जियो अपने यूजर्स की जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए अपने बहुत से रिचार्ज प्लान में कई OTT ऐप्स के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन शामिल करता है. Paatal Lok 2 आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. इस वेब सीरीज को देखने के लिए आपके पास प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. हालांकि, अगर आप इसके लिए अलग से पैसे नहीं देना चाहते हैं, तो आप सही जियो रिचार्ज प्लान के साथ पाताल लोक 2 को फ्री में देख सकते हैं.

जानें क्‍या है ऑफर
Jio अपने यूजर्स के लिए 1029 रुपये वाला प्लान देता है. इस प्लान में, यूजर्स को 84 दिनों की वैल‍िड‍िटी मिलती है, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी है. पैकेज में हर द‍िन 100 मुफ्त एसएमएस भी मिल रहे हैं. इसके अलावा, 1029 रुपये के प्लान में कुल 168GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जिससे आप हर द‍िन 2GB तक हाई-स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें 84 दिनों के लिए Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन शामिल है, जिससे आप पाताल लोक 2 को मुफ्त में देख सकते हैं.

hometech

Jio के 49 करोड़ यूजर्स की लगी लॉटरी, मुफ्त में देख सकते हैं Paatal Lok 2


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News