Tach – Paytm CEO does not like iPhone 16 camera says he is considering getting a Google Pixel | Paytm CEO को नहीं भाया iPhone 16 का कैमरा, खरीदेंगे अब Google Pixel | Hindi news, tech news

Last Updated:

Paytm के सीईओ व‍िजय शेखर शर्मा ने iPhone 16 को यूज करने के बाद अपना एक्‍सपीर‍िएंस शेयर क‍िया और कहा क‍ि उन्‍हें फोन का कैमरे पसंद नहीं आया. उनकी पोस्‍ट के बाद बहुत से iPhone 16 यूजर्स ने X पर बताया क‍ि उन्‍हें भी iPhone…और पढ़ें

पेटीएम के सीईओ व‍िजय शेखर शर्मा ने आईफोन 16 के कैमरा को बताया बेकार

नई द‍िल्‍ली. इसमें कोई दो राय नहीं है क‍ि iPhone को लेकर स्‍मार्टफोन यूजर्स के बीच गजब का क्रेज है. Apple अपने यूजर्स को एंड्रॉयड से हटकर कुछ ऐसे फीचर्स देता है, जो उसे खास बना देता है. बदलते समय के साथ आईफोन यूजर्स की उम्‍मीदें भी बढ़ गई हैं. हर नये मॉडल में वो कुछ नया तलाश कर रहे हैं. खासतौर से तब जब उसकी कीमत इतनी ज्‍यादा है. iPhone 16 को लॉन्‍च हुए अभी कुछ महीने ही हुए हैं, लेक‍िन ये हैंडसेट यूजर्स के द‍िल में अपने ल‍िए जगह नहीं बना पाई है.

पेटीएम के सीईओ व‍िजय शेखर शर्मा भी iPhone 16 यूजर हैं. लेक‍िन उन्‍हें ये फोन कुछ खास पसंद नहीं आया और अब वो Google Pixel पर स्‍व‍िच करना चाहते हैं. उन्‍होंने iPhone 16 के साथ अपने अनुभव को X हैंडल पर पोस्‍ट डाला है, ज‍िसके बाद कई और iPhone 16 यूजर्स के र‍िएक्‍शन आने लगे हैं.

नहीं पसंद आया कैमरा
पेटीएम के को-फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने रविवार को आईफोन 16 की कैमरा क्‍वाल‍िटी के बारे में शिकायत की और कहा कि वो गूगल पिक्सल फोन लेने के बारे में सोच रहे हैं.

अपने X हैंडल पर शर्मा ने लिखा क‍ि मैं हैरान हूं कि कैसे आईफोन ने 16 में अपने कैमरे (सॉफ्टवेयर/ऐप) को इतनी बुरी तरह से खत्म कर दिया. यह इतना बुरा है कि मैं अब पिक्सल के बारे में सोच रहा हूं. अपने पोस्‍ट में उन्होंने ये भी पूछा कि क्या कोई और भी आईफोन 16 यूजर है, जो इसी तरह के संघर्ष से गुजर रहा है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News