Tach – PM मोदी ने बनाया Truth Social पर अपना अकाउंट, अपने पहले पोस्‍ट में इस खास शख्‍स को कहा Thank You – PM Modi joins Truth Social after trump thanks US President for posting interview – Hindi news, tech news

Last Updated:

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब Truth Social ऐप पर भी हैं. ये एक सोशल मीड‍िया ऐप है, जो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का है.

truth social पर मोदी और ट्रंप दोनों ने अकाउंट बनाया है.

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने Truth Social पर अकाउंट बनाया.
  • पहली पोस्ट में ट्रंप के साथ ‘हाउडी, मोदी!’ की तस्वीर साझा की.
  • दूसरी पोस्ट में ट्रंप को धन्यवाद कहा.

नई द‍िल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Truth Social पर अपना अकाउंट खोला है. ये अमेरिकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसके मालिक डोनाल्ड ट्रंप हैं. पीएम मोदी ने अपनी पहली पोस्ट में सितंबर 2019 में ह्यूस्टन, टेक्सास में हुई ‘हाउडी, मोदी!’ रैली की तस्वीर शेयर की जिसमें वह ट्रंप के साथ नजर आ रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आकर खुशी जाहिर करते हुए मोदी जी ने कहा कि वह यहां सभी के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करने और जुड़ने के लिए उत्सुक हैं.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्रंप का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री की तीन घंटे की बातचीत का वीडियो शेयर किया. मोदी ने कहा क‍ि धन्यवाद मेरे दोस्त, राष्ट्रपति ट्रंप. उन्होंने बताया कि इस बातचीत में उन्होंने अपने जीवन के सफर, भारत के सांस्कृतिक दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दों और कई अन्य विषयों पर बात की.

कब शुरू क‍िया ये सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म
Truth Social को अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर प्रतिबंधित किए जाने के बाद लॉन्च किया था, जिसे अब एक्स नाम दिया गया है. ट्व‍िटर ने ट्रंप को जनवरी 2021 के विद्रोह में उनकी भूमिका के लिए ये कदम उठाया था. वहीं एक्स के नए मालिक एलोन मस्क ने ट्रम्प के अकाउंट को दोबारा बहाल कर दिया. हालांक‍ि राष्ट्रपति Truth Social पर पोस्ट करना जारी रखते हैं. इसल‍िए उन्‍हें  दूसरे प्लेटफॉर्म पर कम ही पोस्‍ट करते देखा गया है.

पहली बार नहीं 
वैसे देखा जाए तो ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी विदेशी मामलों में पर्सनल अप्रोच के तौर पर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं. साल 2015 में, वो वीबो से जुड़े थे, जो कि X का चीनी समकक्ष है. वहां उन्होंने पांच सालों में 115 से ज्‍यादा पोस्ट किए हैं. प्रधानमंत्री ने साल 2020 में चीन के साथ सीमा पर हुई झड़पों के बाद इस प्लेटफॉर्म को छोड़ दिया था.

hometech

PM मोदी ने बनाया Truth Social पर अपना अकाउंट, इस खास शख्‍स को कहा Thank You


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News