Tach – POCO F7 Pro, POCO F7 Ultra की लॉन्च डेट हुई घोषित, सामने आया फोन का फर्स्ट लुक – POCO F7 Pro and POCO F7 Ultra launch date announced first look of POCO F7 revealed – Hindi news, tech news

Last Updated:
POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा.दोनों हैंडसेट में Qualcomm चिपसेट होंगे. इनका वनिला मॉडल बाद में लॉन्च होने की उम्मीद है.
poco f7 सीरीज इसी महीने लॉन्च होने वाली है.
हाइलाइट्स
- POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra 27 मार्च को लॉन्च होंगे.
- दोनों फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा.
- F7 Ultra 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
नई दिल्ली. POCO ग्लोबल मार्केट में POCO F7 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. POCO F7 सीरीज के स्मार्टफोन को हाल के हफ्तों में कई सर्टिफिकेशन मिले हैं और अब ब्रांड ने POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. स्मार्टफोन का अनबॉक्सिंग वीडियो YouTube पर लाइव हो गया है, जिसमें डिजाइन और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है.
POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra को 27 मार्च को सिंगापुर में आयोजित एक ग्लोबल लॉन्च इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट को ब्रांड के सोशल हैंडल के जरिए 16:00 GMT+8 (1:30PM IST) से स्ट्रीम किया जाएगा. POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra में रियर पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के अंदर डुअल और ट्रिपल कैमरे होने की पुष्टि की गई है. LED फ्लैश को रखने के लिए साइड में एक स्लिट कटआउट भी मौजूद होगा.
POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra के स्पेसिफिकेशन
TechTablets के एक पोस्ट किए गए वीडियो से पता चलता है कि प्रो में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज होगी. वहीं, अल्ट्रा वेरिएंट में 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज होगी. बॉक्स में एक एडाप्टर, USB टाइप C केबल, प्रोटेक्टिव केस, क्विक स्टार्ट गाइड, सिम इजेक्टर टूल, सुरक्षा जानकारी और वारंटी कार्ड शामिल होंगे.
POCO F7 Pro ब्लैक और सिल्वर कलर में लॉन्च होगा. वहीं, अल्ट्रा येलो और ब्लैक शेड में उपलब्ध होगा. दोनों ही स्मार्टफोन दूसरे शेड में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है. दोनों स्मार्टफोन में डुअल-टोन फिनिश और एंटीना मार्किंग मौजूद होगी. पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर स्मार्टफोन के दाईं ओर मौजूद होंगे.
हालांकि, F7 Pro और F7 Ultra दोनों के ग्लोबल मॉडल पर कोई IR ब्लास्टर नहीं दिखाई देता है. सिम कार्ड ट्रे, USB टाइप C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन नीचे की तरफ मौजूद होंगे. बॉक्स में मौजूद जानकारी से ये कंफर्म होता है कि F7 Pro 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि F7 Ultra 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
Source link