Tach – Poco M7 5G price Specs launch on March 3 In India- Poco M7 5G Launch: लॉन्‍च से पहले खुल गया Poco के इस फोन का राज, सामने आ गया फीचर और कलर वेर‍िएंट – Hindi news, tech news

Last Updated:

Poco M7 5G भारत में 3 मार्च को लॉन्च होगा. इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, 6.88-इंच डिस्प्ले, 50MP डुअल रियर कैमरा और 5,160mAh बैटरी होगी. कीमत 10,000 रुपये से कम होगी.

poco m7 5g भारत में 3 मार्च को लॉन्‍च हो रहा है.

हाइलाइट्स

  • Poco M7 5G भारत में 3 मार्च को लॉन्च होगा.
  • फोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट होगा.
  • कीमत 10,000 रुपये से कम होगी.

Poco M7 5G India Launch: लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन का इंतजार कर रहे लोगों के ल‍िए मार्च का महीना बहुत ही शानदार होने वाला है, क्‍योंक‍ि मार्च में कई नए हैंडसेट लॉन्‍च होने वाले हैं. इसमें एक फोन Poco M7 5G भी है. पोको अपने M7 5G फोन को भारत में 3 मार्च को लॉन्च करने वाला है. लेक‍िन लॉन्‍च से पहले ही फोन के कई स्‍पेसि‍केशन के बारे में खुलासा हो गया है . इस डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट होने वाला है. इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है.

Poco M7 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.88-इंच का डिस्प्ले होगा. स्क्रीन 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देगी, जो ब्राइट कंडीशन में भी स्‍क्रीन क्‍ल‍ियर देखने में मदद करेगा. इस फोन के फीचर्स और स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में और कौन सी जानकार‍ियां बाहर आई हैं, आइये जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Upcoming smartphone in march 2025: मार्च के महीने में आ रहे कई धाकड़ फोन, कंफ्यूज हो जाएंगे- खरीदें कौन सा

Poco M7 5G में कौन से स्‍पेस‍िफ‍िकेश होंगे
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा. प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल का Sony IMX852 कैमरा होगा, जिसके साथ एक LED फ्लैश भी द‍िया जाएगा. कंपनी के अनुसार, फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जो दोनों ही 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

Poco M7 5G में 5,160mAh की बैटरी भी होगी जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसे बॉक्स में 33W चार्जर के साथ बंडल किया जाएगा, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसकी बैटरी लाइफ अच्‍छी है. एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग या 56 घंटे तक वॉयस कॉल हो सकती है. फोन में धूल और छींटों से बचाव के लिए IP52 रेटिंग है.

Poco M7 5G का कलर ऑप्‍शन
कलर वेर‍िएंट की बात करें तो Poco M7 5G तीन कलर्स में लॉन्‍च होगा- मिंट ग्रीन, ओशन ब्लू और सैटिन ब्लैक. इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. Poco M7 5G बजट सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में लॉन्‍च हो रहा है, जो किफायती कीमत पर दमदार परफॉर्मेंस और उपयोगी फीचर दे रहा है.

hometech

लॉन्‍च से पहले खुल गया Poco के इस फोन का राज, सामने आ गया फीचर और कलर वेर‍िएंट


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News