Tach – Punjab National Bank ने कस्‍टमर्स से कहा KYC करें अपडेट, वरना… ये है आख‍िरी डेट; जानें Online अपडेट का तरीका – Punjab National Bank asks customers to update KYC Check last date and how to do it online in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:

आपका बैंक खाता अगर पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी में है तो आपके ल‍िए बैंक ने जरूरी नोट‍िस जारी क‍िया है. नोट‍िस के अनुसार ज‍िन ग्राहकों ने अभी तक अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है, वो जल्‍दी से जल्‍दी पूरी कर लें. वे…और पढ़ें

पंजाब नेशनल बैंक ने यूजर्स को जल्‍दी से जल्‍दी केवाईसी अपडेट करने को कहा

नई द‍िल्‍ली. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने कस्‍टमर्स को अपने केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) ड‍िटेल अपडेट करने के लिए याद दिलाया है. अकाउंटहोल्‍डर्स से बैंक ने आग्रह क‍िया है क‍ि वे अपनी बैंकिंग सेवाओं में किसी भी तरह की बाधा को रोकने के लिए समय सीमा तक इस अपडेट को पूरा कर लें. क्‍योंक‍ि जो कस्‍टमर्स ऐसा नहीं करते हैं, उनका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है.

बता दें क‍ि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने कस्‍टमर्स को बिना रुकावट बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए 31 मार्च 2025 तक केवाईसी अपडेट करने को कहा है. दरअसल, बैंक का ये निर्देश भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देश के बाद आया है, ज‍िसमें RBI ने सभी कस्‍टमर्स की केवाईसी पूरी करने के न‍िर्देश द‍िए हैं. PNB ने जो नोट‍िस जारी क‍िया है, उसके अनुसार ज‍िन ग्राहकों का केवाईसी अपडेट 31.03.2025 तक लंबित हैं वो 10 अप्रैल तक अपडेट कर सकते हैं.

KYC क्‍यों जरूरी ?
KYC के जर‍िए धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और अनधिकृत लेन-देन को रोकने में मदद म‍िलती है. बैंक नियमित रूप से ग्राहक की जानकारी को अपडेट करते हैं ताकि वित्तीय लेन-देन की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. अगर आप PNB ग्राहक हैं, तो यह देखना जरूरी है कि आपकी KYC जानकारी को अपडेट करने की आवश्यकता है या नहीं. आप ऑनलाइन भी KYC अपडेट कर सकते हैं, जान‍िये उसका क्‍या तरीका है.

E-KYC अपडेट कैसे करें:
Google Play Store या Apple App Store से PNB One ऐप डाउनलोड करें
अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें
ऐप में KYC अपडेट ऑप्‍शन पर जाएं
चेक करें कि आपका KYC अपडेट लंबित है या नहीं
अगर स्टेटस में लंबित अपडेट दिख रहा है, तो ‘KYC अपडेट करें’ पर टैप करें
OTP प्रक्रिया के जरिए अपनी आइडेंट‍िटी वेर‍िफ‍िकेशन करें
आधार से जुड़े अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें
सुनिश्चित करें कि OTP वेर‍िफ‍िकेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ है.

hometech

PNB ने कस्‍टमर्स से कहा KYC करें अपडेट, वरना…; जानें Online अपडेट का तरीका


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News