Tach – Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 Chip launched With Gen AI Support in hindi | Qualcomm ने मिड रेंज फोन के लिए लॉन्च किया AI सपोर्ट वाला Snapdragon 6 Gen 4 | Hindi news, tech news
![Tach – Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 Chip launched With Gen AI Support in hindi | Qualcomm ने मिड रेंज फोन के लिए लॉन्च किया AI सपोर्ट वाला Snapdragon 6 Gen 4 | Hindi news, tech news Tach – Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 Chip launched With Gen AI Support in hindi | Qualcomm ने मिड रेंज फोन के लिए लॉन्च किया AI सपोर्ट वाला Snapdragon 6 Gen 4 | Hindi news, tech news](http://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Qualcomm-Snapdragon-6-Gen-4-Chip-2025-02-c9a78017213edfa5bd864c028af13ccb-16x9.jpg)
Agency:News18Hindi
Last Updated:
आने वाले महीनों में रियलमी, ओप्पो और ऑनर जैसे स्मार्टफोन ब्रांड इस चिपसेट के अपने नए हैंडसेट लॉन्च कर सकते हैं. जानें इस चिपसेट में क्या हैं खास बातें.
AI फीचर के साथ लॉन्च हुआ है
हाइलाइट्स
- Qualcomm ने मिड रेंज फोन के लिए Snapdragon 6 Gen 4 लॉन्च किया.
- Snapdragon 6 Gen 4 में AI फीचर्स और बेहतर बैटरी लाइफ है.
- रियलमी, ओप्पो और ऑनर के नए फोन में ये चिपसेट होगा.
नई दिल्ली. Qualcomm ने मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन के लिए नया प्रोसेसर Snapdragon 6 Gen 4 लॉन्च किया है. Qualcomm ने ये दावा किया है कि ये चिपसेट बैटरी लाइफ बढ़ाएगा और 5G कनेक्टिविटी को भी तेज करेगा. गेमिंग के शौकीनों के लिए ये प्रोसेसर फोन को और एडवांस बना देगा. इसके साथ ही डिवाइस को कई नए AI फीचर भी मिलेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में रियलमी, ओप्पो और हॉनर जैसे कुछ ब्रांड के आने वाले हैंडसेट में इस चिपसेट को देखा जा सकता है.
बता दें कि Snapdragon 6 Gen 4 को 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसमें एक प्राइम कोर, तीन परफॉरमेंस कोर और चार एफिशिएंसी कोर के साथ Kryo CPU है. नए प्रोसेसर में एड्रेनो GPU भी दिया गया है, जो HDR गेमिंग और वल्कन 1.3 को सपोर्ट करता है. इससे ग्राफिक्स परफॉरमेंस भी बेहतर होगा. इस प्रोसेसर को लेकर कंपनी का ये भी दावा है कि ये फोटोग्राफी को भी बेहतर करेगा.
यह भी पढ़ें : BSNL का ₹99 वाला रिचार्ज प्लान बना गेम चेंजर, मिल रही अनलिमिटेड कॉलिंग; Airtel और Vi के लिए बना जी का जंजाल
मिड रेंज और बजट स्मार्टफोन को मिलेगा AI फीचर
AI के लिए ये प्रोसेसर में Qualcomm Hexagon NPU दिया गया है. यानी मिड रेंज फोन को अब फोटो करेक्शन, वॉइस रिकगनीशन आदि जैसे एआई फीचर मिलेंगे.
कनेक्टिविटी के लिए ये प्रोसेसर, 5G mmWave और sub-6 GHz बैंड को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही Wi-Fi 6E के साथ हाई स्पीड इंटरनेट भी सुनिश्चित करता है. फोटोग्राफी के लिए Snapdragon 6 Gen 4, क्वालकम स्पेक्ट्रा ISP के साथ लॉन्च किया गया है, जो ट्रिपल 12 बिट ISPs के साथ है. यानी इससे 200 मेगापिक्सल तक की फोटो ले सकता है.
यह प्रोसेसर 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग, मल्टी-फ्रेम नॉइज रिडक्शन और AI बेस्ड फेस डिटेक्शन को सपोर्ट करता है. चिपसेट क्वालकॉम एक्विस्टिक ऑडियो और स्नैपड्रैगन साउंड के साथ ऑडियो परफॉरमेंस को भी बढ़ाता है, जिससे लॉसलेस ऑडियो और बेहतर वॉयस क्लैरिटी मिलती है. प्रोसेसर 16GB तक LPDDR5 मेमोरी और UFS 3.1 स्टोरज के साथ आ रहा है, जिससे ऐप लोडिंग तेज होगी. ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
New Delhi,Delhi
February 13, 2025, 11:21 IST
Qualcomm ने मिड रेंज फोन के लिए लॉन्च किया AI सपोर्ट वाला Snapdragon 6 Gen 4
Source link