Tach – भारत आ रहा Ray-Ban का स्मार्ट चश्मा, अब हो गया है और भी स्मार्ट; करता है Live ट्रांसलेशन – Ray-Ban smart glasses are coming to India with live translation feature in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:
अगर आप स्मार्ट गैजेट्स और स्मार्ट डिवाइसेज खरीदना पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. Ray-Ban का स्मार्ट चश्मा अब भारत में आने वाला है. इस चश्मे में कई जबरदस्त फीचर्स हैं. सबसे खास बात ये है कि इसमें…और पढ़ें
लाइव ट्रांसलेशन फीचर से लैस हुए रेबैन के स्मार्ट ग्लास
हाइलाइट्स
- Ray-Ban का स्मार्ट चश्मा भारत में लॉन्च होगा.
- इसमें लाइव ट्रांसलेशन फीचर शामिल है.
- लॉन्च की तारीख मई में हो सकती है.
नई दिल्ली. मेटा ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि उसकी एआई-इंटीग्रेटेड रे-बैन स्मार्ट ग्लासेस अब भारत, मेक्सिको और संयुक्त अरब अमीरात में भी लॉन्च होंगी. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वह अपनी ‘नेक्स्ट-जेन वियरेबल टेक’ को नए ग्लोबल मार्केट में इंट्राेड्यूस करा रही है. इसके साथ ही मेटा ने इसके लाइव ट्रांसलेशन फीचर को सभी रे-बैन स्मार्ट ग्लासेज के लिए रोलआउट कर दिया है.
ये फीचर पहले केवल मेटा के अर्ली एक्सेस प्रोग्राम के मेम्बर्स के लिए ही उपलब्ध थे. अर्ली एक्सेस प्रोग्राम में लाइव ट्रांसलेशन के अलावा इंस्टाग्राम के जरिए मैसेज भेजने और कॉल करने की सुविधा और मेटा एआई के साथ बातचीत शामिल हैं.
सबके लिए अब लाइव ट्रांसलेशन फीचर
लाइव ट्रांसलेशन की पहली झलक मेटा कनेक्ट 2024 में पिछले अक्टूबर में दिखाई गई थी और इसे पिछले दिसंबर में चुनिंदा देशों में मेटा के अर्ली एक्सेस प्रोग्राम के जरिये सीमित रूप से लॉन्च किया गया था. आज से ये सभी बाजारों में उपलब्ध हो रहा है, जहां रे-बैन मेटा स्मार्ट चश्मे उपलब्ध हैं. आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बातचीत कर सकते हैं जो अंग्रेजी, फ्रेंच, इटालियन या स्पेनिश बोलता हो और स्मार्ट चश्मों के जरिए अपनी पसंदीदा भाषा में वास्तविक समय में अनुवाद सुन सकते हैं.
Wi-Fi के बिना लाइव ट्रांसलेशन
अगर आप पहले से एक भाषा पैक डाउनलोड कर लेते हैं, तो आप लाइव ट्रांसलेशन फीचर को बिना वाई-फाई या सेलुलर नेटवर्क के भी यूज कर सकते हैं. ये उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी है, जो अक्सर विदेश यात्रा करते रहते हैं और जिन्हें विदेशी भाषा को समझने में परेशानी आती है.
आपको बता दें कि भारत में रे-बैन के स्मार्ट ग्लासेज के लॉन्च को कंपनी भले ही कंफर्म कर दिया है, लेकिन अभी तक इसके लॉन्च की तारीख नहीं बताई है. उम्मीद है कि इन स्मार्ट चश्मे को मई में लॉन्च किया जा सकता है.
Source link