Tach – Redmi 14C 5G launched in India with Snapdragon processor and 5160mAh battery know about price | Snapdragon प्रोसेसर और 5,160mAh के साथ भारत में लॉन्च हुआ Redmi 14C 5G, जानें कितनी है कीमत | HIndi News, Tech news
नई दिल्ली. Xiaomi India ने आज 2025 में अपने पहले स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने Redmi 14C 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो Redmi 13C का उत्तराधिकारी है. Redmi 14C 5G में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है और इसमें 50MP AI डुअल-कैमरा सिस्टम है. हैंडसेट 10 जनवरी से Mi.com, Amazon.in, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल शॉप पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और ट्रिपल TUV सर्टिफिकेशन के साथ 6.88-इंच HD+ स्क्रीन, नॉच के अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा है. इसमें 6GB तक रैम है जिसे 6GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में डुअल 5G सिम सपोर्ट है और 2.5Gbps तक की स्पीड है, जिससे लैग-फ्री वीडियो कॉलिंग, तेज डाउनलोड, बिना किसी रुकावट के गेमिंग और स्मूथ लाइव-स्ट्रीमिंग का वादा किया गया है. फोन में ब्रह्मांड की खूबसूरती और शक्ति से प्रेरित स्टारलाइट डिजाइन है और इसमें ग्लास बैक है. फोन Xiaomi HyperOS के साथ Android 14 चलाता है और कंपनी ने 2 साल के Android अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट की पुष्टि की है. फोन में 50MP का मुख्य कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा है. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5160mAh की बैटरी है और बॉक्स में 33W चार्जर आता है.
यह भी पढ़ें : Apple के MacBook AIR M2 पर आया ऐसा ऑफर, मच गई तबाही; ऑफर देखकर आप भी कहेंगे – गजब
कितनी होगी कीमत
Redmi 14C 5G को तीन कलर्स – स्टारगेज ब्लैक, स्टारलाईट ब्लू और स्टारडस्ट पर्पल में लॉन्च किया गया है.इसकी 4GB + 64GB वर्जन के लिए इसकी कीमत 9,999 रुपये, वहीं 6GB + 64GB वर्जन की कीमत 10,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है.
Redmi 14C 5G फीचर
Redmi 14C 5G में 6.88 इंच का HD+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है. स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 4nm आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. इसमें 2x A78 कोर (2.2GHz तक) और 6x A55 कोर (1.95GHz तक) हैं. फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जिससे आप 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज पा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 15:38 IST
Source link