Tach – Redmi 14C 5G sale in India begins today know about price and offers | Redmi 14C 5G की सेल आज से शुरू, चेक करें कीमत और ऑफर | Hindi news, tech news

Last Updated:

Redmi 14C 5G की कीमत 9,999 रुपये से शुरू है और इसे आप कंपनी की आध‍िकार‍िक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं.

redmi 14c 5g की पहली सेल शुरू हो गई है.

नई द‍िल्‍ली. Xiaomi का Redmi 14C 5G स्मार्टफोन अब भारत में उपलब्ध है और आज से इसकी सेल भी शुरू हो गई है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 सिस्टम-ऑन-चिप लगी है. Redmi 14C डुअल 5G सिम के लिए सपोर्ट के साथ आता है. इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. बजट सेगमेंट में ये स्मार्टफोन ग्लास बैक पैनल के साथ प्रीमियम स्टारलाइट डिजाइन के साथ एक प्रीम‍ियम लुक देता है.

इस फोन को आध‍िकार‍िक वेबसाइट के अलावा अमेजन और फ्ल‍िपकार्ट से भी खरीद सकते हैं. फ्ल‍िपकार्ट इस फोन पर 3000 कैशबैक और कूपन ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. इसके अलावा अगर आप फ्ल‍िपकार्ट एक्‍स‍िस बैंक क्रेड‍िट कार्ड यूज करते हैं तो आपको 5% का ड‍िस्‍काउंट म‍िल सकता है.

यह भी पढ़ें : YouTube होने लगेगी सब्सक्राइबर की बारिश, आजमाएं ये तरीके; फटाफट म‍िलेगा स‍िल्‍वर बटन

Redmi 14C 5G स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.88 इंच HD+ डिस्प्ले है.  फोन 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें  स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 4nm मोबाइल प्लैटफॉर्म म‍िलेगा. आपको इसमें 4GB/6GB LPDDR4X RAM के साथ 64GB/128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज म‍िल रहा है. आप माइक्रोएसडी के साथ फोन की मेमोरी 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं. फोन Xiaomi HyperOS के साथ Android 14 पर चलता है. 5G सपोर्ट के साथ ये डुअल स‍िम कार्ड फोन है.

यह भी पढ़ें : Apple के MacBook AIR M2 पर आया ऐसा ऑफर, मच गई तबाही; ऑफर देखकर आप भी कहेंगे – गजब

फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें बैक साइड पर 50MP डुअल रियर कैमरा है. सेल्‍फी के ल‍िए फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर म‍िल रहा है. साथ ही 3.5mm ऑडियो जैक है. – धूल और छींटों से बचाव के ल‍िए IP52 रेट‍िंग म‍िली है. फोन में टाइप-C के साथ 18W चार्जिंग के लिए सपोर्ट वाली 5160mAh की बैटरी.

Redmi 14C 5G तीन कलर ऑप्शन में आता है – स्टारगेज ब्लैक, स्टारलाइट ब्लू और स्टारडस्ट पर्पल. फोन में स्टाइलिश रियर पैनल है. पीछे की तरफ गोलाकार आईलैंड में एक डुअल-कैमरा सेटअप है जो 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट करता है.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News