Tach – धुआंधार फीचर्स के साथ Redmi Note 14 Series 5G ने की धमाकेदार एंट्री, 90W की चार्जिंग, 6200 mAh की बैटरी, जानिए कीमत

नई दिल्ली. Xiaomi ने आज अपनी मिड-रेंज सीरीज Redmi Note 14 Series 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस लाइनअप में कंपनी ने अपने 4 वेरिएंट को पेश किया है, जिसमें Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ शामिल हैं. इस स्मार्टफोन सीरीज में आपको तगड़े फीचर्स के साथ काफी प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलेगा. शाओमी ने अपने कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए इस मिड-रेंज वो सारी खूबियां दे दी हैं जिनकी यूजर्स सबसे ज्यादा डिमांड करते हैं. स्मार्टफोन सीरीज के साथ ही शाओमी ने ईयरबड्स Redmi Buds 6 और आउटडोर स्पीकर भी लॉन्च किए हैं.

Redmi Note 14 5G सीरीज स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट 128GB, 256GB और 512GB में लाया गया है. इस स्मार्टफोन सीरीज में ग्राहकों को फैंटम पर्पल, मिस्टीक व्हाइट और टाइटन ब्लैक जैसे रंग मिलेंगे. आइए जानते हैं Redmi Note 14 5G में आपको क्या फीचर्स मिलेंगे और स्मार्टफोन की कीमत कितनी तय की गई है.

Redmi Note 14 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत
Redmi Note 14 5G में एक पंच-होल कटआउट के साथ फ्लैट किनारे और पतले बेज़ेल्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, आईआर ब्लास्टर, माइक्रोफोन और स्पीकर ग्रिल जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. रेडमी नोट 14 5जी सीरीज को HyperOS के साथ लाॅन्च किया गया है. रेडमी नोट 14 5जी स्मार्टफोन 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. Redmi Note 14 5G के 6GB/128GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये, 8GB/128GB मॉडल की कीमत ₹18999 रुपये और 8GB/256GB मॉडल की कीमत ₹20,999 रुपये रखी है.

Redmi Note 14 Pro 5G
रेडमी नोट 14 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. मिड-रेंज डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट की पावर मिलती है. यह स्मार्टफोन 50MP+8MP+2MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं. रेडमी नोट 14 प्रो 5जी 8GB/128GB की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं, 8GB/256GB की कीमत 25,999 रुपये है. इस फोन की पहली 13 दिसंबर को होगी.

Redmi Note 14 Pro+ 5G
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में फर्स्ट डुअल साइड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. इसमें IP66+ IP68+ IP69 सर्टिफिकेशन दिया गया है. इसमें 20 MP का सेल्फी कैमरा, 50 MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है. रेडमी नोट 14 प्रो+ 5 जी में नए SuperAi फीचर मिलेंगे. ये फोन तीन कलर में उपलब्ध होगा. इस डिवाइस में 6200 mAh की सबसे पाॅवरफुल बैटरी दी गई है. रेडमी नोट 14 प्रो प्लस 5जी 8GB/128GB की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, 8GB/256GB की कीमत 31,999 रुपये है. इसके अलावा, 12GB/512GB की कीमत 34,999 रुपये है.

Redmi Note 14 5G सीरीज फोन्स की पहली सेल 13 दिसंबर को शुरू होगी. इस फोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science