Tach – Reliance Jio वापस ले आया ये किफायती रिचार्ज प्लान, यूजर्स ने कहा- दिल जीत लिया

Agency:News18Hindi
Last Updated:
रिलायंस जियो का ये प्लान 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी देता है. इस प्लान में यूजर को 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS मिलता है. इस प्लान के साथ JioCinema, JioTV और JioCl…और पढ़ें
jio अपना 189 रुपये वाला रिचार्ज प्लान वापस ले आया
हाइलाइट्स
- रिलायंस जियो का 189 रुपये वाला प्लान वापस आया.
- इस प्लान में 28 दिन, 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं.
- JioCinema, JioTV और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.
नई दिल्ली. अगर आप रिलायंस जियो का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर देखने के बाद आपको खुशी जरूरी होगी. क्योंकि रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले प्रीपेड प्लान की वैल्यू कैटेगरी को पूरी तरह से हटाने के बाद इसे वापस ला दिया है. हालांकि वैल्यू कैटेगरी में अब यूजर्स को वॉयस-ओनली प्लान ही मिलेंगे, जिनकी कीमत 448 रुपये और 1748 रुपये है. इसके साथ ही कंपनी एक वैल्यू कैटेगरी के अंदर ही एक नई सब-कैटेगरी भी बनाई है, जिसे “अफोर्डेबल पैक्स” कहा जा रहा है.
जियो की इस सब-कैटेगरी में अब 189 रुपये का प्लान है. वैसे देखा जाए तो ये प्लान किसी भी लिहाज से नया नहीं है, क्योंकि यह पहले से ही उपलब्ध था. दरअसल, जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ाने से पहले यही प्लान 155 रुपये का हुआ करता था. जियो ने 189 रुपये का प्लान पहले हटा दिया था, लेकिन अब ये प्लान फिर से ऑफर में आ गया है.
यह भी पढ़ें : BSNL के 12 महीने फ्री कॉलिंग वाले रिचार्ज प्लान ने मचाया भौकाल, Airtel और Vi की उड़ी नींद
Jio के 189 प्रीपेड प्लान में कौन से बेनेफिट्स मिल रहे
रिलायंस जियो का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको टोटल 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS मिल रहा है. यानी 28 दिनों में कितनी भी कॉल कर सकते हैं. इस प्लान में JioCinema, JioTV और JioCloud सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं. FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा की खपत के बाद, स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी.
फिलहाल यह इस समय जियो का सबसे किफायती प्रीपेड रिचार्ज पैक है. हालांकि इसके अलावा आप 199 रुपये वाला प्लान भी चुन सकते हैं, जिसमें 18 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इस रिचार्ज पैक में हर दिन 1.5GB का डेली डेटा और 100 SMS/दिन भी मिल रहे हैं. लेकिन अगर आप लंबी वैलिडिटी चाहते हैं तो आपके लिए 189 रुपये वाला विकल्प अच्छा होगा. वहीं डेटा की चाहत रखने वाले लोग 199 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं. इस बात को याद रखें कि 189 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कोई अनलिमिटेड 5G बंडल नहीं है.
New Delhi,Delhi
January 31, 2025, 11:57 IST
Jio वापस ले आया ये किफायती रिचार्ज प्लान, यूजर्स ने कहा- दिल जीत लिया
Source link