Tach – Reliance Jio launches free YouTube Premium for these customers know how you can get it in hindi | Jio ने इन यूजर्स को द‍िया फ्री YouTube Premium का तोहफा, आप भी उठाएं इसका फायदा | HIndi news, tech news

Last Updated:

Jio लगातार नए-नए ऑफर पेश कर रहा है. इस बार वह अपने यूजर्स फ्री यूट्यूब प्रीम‍ियम की सुव‍िधा दे रहा है. जान‍िये इस ऑफर का फायदा कौन उठा सकता है.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप रिलायंस जियो के जियोएयरफाइबर और जियोफाइबर पोस्टपेड यूजर हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. ज‍ियो ने अपने इन यूजर्स को 24 महीने के लिए फ्री YouTube प्रीमियम मेम्‍बरश‍िप दी है. यह ऑफर 888 रुपये से लेकर 3499 रुपये तक के प्लान लेने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इन सभी यूजर्स को YouTube की प्रीमियम फीचर्स के पूरे सूट तक पहुंच मिलेगी. अगर आप ये प्‍लान लेते को लेते हैं तो यूट्यूब वीड‍ियो के बीच विज्ञापन नहीं आएगा. ऑफलाइन डाउनलोड और बैकग्राउंड प्ले जैसी सुव‍िधा भी म‍िलेगी. सब्सक्राइबर्स को YouTube म्यूजिक प्रीमियम की 100 मिलियन से अधिक गानों की लाइब्रेरी तक भी पहुंच म‍िलेगी.

इसके लिए एल‍िज‍िबल यूजर्स YouTube प्रीमियम बैनर पर क्लिक करके और अपने YouTube क्रेडेंशियल के साथ साइन इन करके MyJio ऐप के जर‍िए अपनी मेम्‍बरश‍िप एक्‍ट‍िव कर सकते हैं. ये सर्व‍िस जियो के सेट-टॉप बॉक्स सहित सभी डिवाइस पर उपलब्ध होगी.

YouTube Premium: जियो फाइबर और एयर फाइबर यूजर्स के लिए फ्री
रिलायंस जियो ने अपने जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर यूजर्स के लिए एक नए ऑफर की घोषणा की है, जो आज (11 जनवरी, 2025) से ही शुरू हो गया है. योग्‍य यूजर्स को बिना किसी एक्‍स्‍ट्रा चार्ज के दो साल का YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसका मतलब ये हुआ कि ये यूजर्स विज्ञापन-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ-साथ 24 महीनों के लिए YouTube ओरिजिनल देख पाएंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News