Tach – sabse accha selfie camera phone HONOR 200 5G price cut on amazon check offer and discount |

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. मोबाइल खरीदने से पहले आप उसे लेकर काफी छानबीन करते हैं. जैसे क‍ि अगर आपको फोटो लेना पसंद है तो आप उसके कैमरा फीचर के बारे में देखते हैं. वहीं क‍िसी को गेम‍िंग पसंद है तो वह ऐसे फोन की ही तलाश करता है, ज‍िसका प्रोसेसर तगड़ा हो. वहीं कुछ लोगों को कम दाम में 5जी फोन चाह‍िए. अगर आपको ये सारी खूब‍ियां एक ही फोन में चाह‍िए तो आपके ल‍िए Honor 200 5G फोन ब‍िल्‍कुल सही पसंद हो सकता है. ऐसा इसल‍िए, क्‍योंक‍ि इस फोन में वो सब कुछ है, जो आपको चाह‍िए. सबसे खास बात ये है क‍ि अमेजन पर चल रहे ऑफर में इसकी कीमत एक बजट फोन के दाम में आ गई है.

Honor 200 5G को फ‍िलहाल अमेन पर 26,999 रुपये के दाम में लिस्‍ट क‍िया गया है. लेक‍िन इसे साथ 3,000 रुपये का कूपन ऑफर म‍िल रहा है. अगर आप कूपन का इस्‍तेमाल करते हैं तो इसकी कीमत 23,999 हो जाएगी. इसके अलावा फोन पर 1000 रुपये का बैंक ऑफर भी म‍िल रहा है. अब कीमत 22,999 रुपये होगी. अगर आप इससे भी सस्‍ता करना चाहते हैं तो इसके एक्‍सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. अमेजन इस फोन पर 22,800 रुपये का एक्‍सचेंज ऑफर दे रहा है. अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आप उसे एक्‍सचेंज कर 22,800 रुपये की छूट पा सकते हैं. हालांक‍ि आपको बता दें क‍ि पुराने फोन की कीमत उसके कंड‍िशन और मॉडल के आधार लगाई जाती है. इस फोन पर नो-कॉस्‍ट EMI ऑप्‍शन भी म‍िल रहा है.

यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने बनाया था दुन‍िया का पहला मोबाइल फोन, मजेदार है कहानी

Honor 200 में क्‍या हैं खूब‍ियां
Honor 200 एक 5G फोन है, ज‍िसमें 6.7 इंच का FHD+ OLED 120Hz कर्व्ड डिस्प्ले है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4,000 निट्स तक है. हुड के नीचे, स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 के साथ एड्रेनो 720 GPU के साथ आता है. यह 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है. यह Android 14-आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है. स्मार्टफोन में 5,200mAh की बैटरी है, ज‍िसके साथ 100W फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट म‍िल रहा है. यानी आप कुछ म‍िनट में अपने फोन को चार्ज कर ठीकठाक समय तक इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन में बैक साइड पर 50MP का प्राइमरी शूटर है. इसके साथ एक 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और Sony IMX856 सेंसर वाला 50MP का 2.5x पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा द‍िया गया है. सेल्फी के लिए, स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यह स्मार्टफोन 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.3, GPS, USB टाइप-C और NFC के साथ आता है.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News