Tach – Samsung Galaxy S24 Ultra पर आया तगड़ा ऑफर, 42000 का हुआ Price Cut – News18 Hindi

नई दिल्ली. सैमसंग ने आज अपना Galaxy S25 Edge फोन लॉन्च किया है और इसके साथ ही इसका प्रीमियम समार्टफोन Galaxy S24 Ultra इस समय Amazon India पर शानदार छूट पर मिल रहा है. आपको बता दें कि 200एमपी कैमरा वाला Galaxy S24 Ultra फोन, इस साल के सबसे पसंदीदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक है. अगर आपके मन में इस फोन को खरीदने की लंबे समय से चाहत थी, तो आपके लिए खुशखबरी है.
अपने एडवांस फीचर्स, बेहतरीन परफॉर्मेंस और हाई-एंड डिजाइन के लिए मशहूर Galaxy S24 Ultra अब काफी कम कीमत पर मिल रहा है. यह टेक्नोलॉजी के शौकीनों और अपग्रेड करने की सोच रहे लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका है कि वे लॉन्च कीमत से बहुत कम दाम पर सबसे बेहतरीन Android डिवाइस में से एक को खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy S24 Ultra पर भारी छूट और एक्सचेंज ऑफर:
Amazon India पर Galaxy S24 Ultra अब भारी छूट के साथ उपलब्ध है. पहले इसकी कीमत Rs 1,29,999 थी, लेकिन अब इसे Rs 87,990 में बेचा जा रहा है. यानी Rs 42,009 की सीधी छूट मिल रही है. यह ऑफर 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट पर लागू है.
इसके अलावा, ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के जरिए कीमत को और भी कम कर सकते हैं. जैसे कि Galaxy S23 को एक्सचेंज करने पर Rs 23,350 की एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है, जिससे प्रभावी कीमत सिर्फ Rs 64,640 हो जाती है. यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो कम कीमत पर हाई-एंड डिवाइस में अपग्रेड करना चाहते हैं.
Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन:
Samsung Galaxy S24 Ultra फोन एंड्रॉइड 15 पर चलता है, जिसमें वन यूआई 6.1 का सपोर्ट है, जो एक स्मूथ और फीचर-रिच यूजर इंटरफेस देता है. इसमें 6.8-इंच का एज QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो अपनी रिफ्रेश रेट को 1Hz से 120Hz तक डायनामिकली एडजस्ट कर सकता है, जिससे परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी में सुधार होता है.
इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2,600 निट्स है और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ, डिस्प्ले सीधी धूप में भी साफ और चमकदार रहता है. इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर से प्रोटेक्ट किया गया है.
डिवाइस को मजबूत टाइटेनियम फ्रेम के साथ बनाया गया है, जो इसके पूर्ववर्ती गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के एल्युमिनियम डिजाइन से एक जरूरी अपग्रेड है. अंदर, कस्टम-ऑप्टिमाइज्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है. स्मार्टफोन में 12GB RAM और यह 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज है.
Samsung Galaxy S24 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200-मेगापिक्सल का वाइड कैमरा है, जो f/1.8 लेंस, 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. इस कैमरा सिस्टम में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जिसमें f/2.2 अपर्चर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है. इसके अलावा, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें OIS, f/3.4 अपर्चर और 5x ऑप्टिकल जूम है और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम, OIS सपोर्ट और f/2.4 अपर्चर है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, इसमें 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसमें f/2.2 लेंस और 80-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है.
इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 को सपोर्ट करती है, जिससे बैटरी को सिर्फ 30 मिनट में 65 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें वायरलेस पावरशेयर फीचर भी है, जिससे अन्य कम्पैटिबल डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है. स्मार्टफोन का डायमेंशन 79×162.3×8.6mm है और इसका वजन 232 ग्राम है.
Source link