Tach – Samsung Galaxy S25 sale begins today know about Price and offers | Samsung Galaxy S25 की सेल शुरू, मिल रही 11000 रुपये तक की छूट | Hindi news, tech news
![Tach – Samsung Galaxy S25 sale begins today know about Price and offers | Samsung Galaxy S25 की सेल शुरू, मिल रही 11000 रुपये तक की छूट | Hindi news, tech news Tach – Samsung Galaxy S25 sale begins today know about Price and offers | Samsung Galaxy S25 की सेल शुरू, मिल रही 11000 रुपये तक की छूट | Hindi news, tech news](http://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Samsung-Galaxy-S25-2025-02-1ba681e90abe1408331433df3eddd25d-16x9.jpg)
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Samsung Galaxy S25 Sale: Samsung Galaxy S25 सीरीज की सेल आज से शुरू हो गई है. ये फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध है. आइये इसकी कीमत और ऑफर के बारे में जानते हैं.
Samsung Galaxy S25 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं.
हाइलाइट्स
- Samsung Galaxy S25 सीरीज की सेल शुरू हुई
- Galaxy S25 पर 11000 रुपये तक की छूट
- फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध
नई दिल्ली. लो जी अब इंतजार खत्म हो गया है. सैमसंग ने पिछले महीने यानी जनवरी में अपनी Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च की थी और अब कंपनी ने इस सीरीज के तीनों हैंडसेट Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra की सेल शुरू कर दी है. इस सीरीज के हैंडसेट्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से खरीद सकते हैं. अगर आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इसके बारे में यहां सारी जानकारी दी जा रही है.
Galaxy S25 सीरीज के हैंडसेट सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, रिटेल स्टोर और Samsung के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. अगर आपने इसे प्री-ऑर्डर किया है तो आपको प्री-ऑर्डर के बेनेफिट्स भी मिलेंगे, जैसे कि Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra पर डबल स्टोरेज अपग्रेड ऑफर मिलेगा. यानी अगर आपने प्री-ऑर्डर किया है तो 256GB मॉडल के दाम पर 512GB वाला हैंडसेट ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें : ₹30,000 से कम दाम में मिल रहे हैं OnePlus के ये दमदार हैंडसेट, मतबूत चिपसेट के साथ जोरदार कैमरा भी
तीनों हैंडसेट पर डिस्काउंट और ऑफर
Samsung Galaxy S25 पर डिस्काउंट
256GB वाले Galaxy S25 की कीमत 80,999 रुपये है और 512GB की 92,999 रुपये कीमत है. यह आइसी ब्लू, सिल्वर शैडो, नेवी और मिंट कलर में लॉन्च हुआ है. ब्लू ब्लैक, कोरल रेड और पिंक गोल्ड जैसे कुछ ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव कलर भी हैं. खरीदारों को इस पर 11,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है. इसके अलावा, यूजर 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ HDFC बैंक की 10,000 रुपये की छूट (EMI भुगतान के लिए 7,000 रुपये) का भी लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : iPhone के दीवानों, आ रहा है सबसे सस्ता हैंडसेट; AI फीचर और बहुत कुछ है नया
Samsung Galaxy S25+ पर डिस्काउंट
इसके 256GB वाले मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है और 512GB वर्जन वाले हैंडसेट की कीमत 1,11,999 रुपये है. यह नेवी और सिल्वर शैडो में उपलब्ध है, साथ ही ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव रंग भी उपलब्ध हैं. आप 11,000 रुपये का ट्रेड-इन बोनस और डबल-स्टोरेज अपग्रेड ऑफर के जरिए 12,000 रुपये की बचत कर सकते हैं.
Samsung Galaxy S25 Ultra पर डिस्काउंट
इसकी शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है जो 256GB वाले हैंडसेट की है. 512GB वाले मॉडल की कीमत 1,49,999 रुपये है. इसका 1TB स्टोरेज वाला मॉडल भी है, जिसकी कीमत 1,65,999 रुपये है. अल्ट्रा मॉडल में टाइटेनियम सिल्वर ब्लू, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वाइट और टाइटेनियम ब्लैक कलर ऑप्शन है. साथ ही ऑनलाइन एक्सक्लूसिव कलर भी है. खरीदारों को 9,000 रुपये का अपग्रेड बोनस, 8,000 रुपये का HDFC डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI प्लान के साथ 7,000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. हालांकि, 1TB वैरिएंट स्टोरेज अपग्रेड ऑफर के लिए एलिजिबल नहीं है.
New Delhi,Delhi
February 07, 2025, 17:20 IST
Samsung Galaxy S25 की सेल शुरू, मिल रही 11000 रुपये तक की छूट
Source link