Tach – सैमसंग गैलेक्‍सी का धांसू 5जी फोन, 50 मेगापिक्‍सल कैमरा, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्‍टोरेज, कीमत इतनी कम कि…

Last Updated:

Samsung Galaxy F06 5G Launch : दक्षिण कोरियाई स्‍मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने भारत में गैलेक्‍सी F06 5G फोन लॉन्‍च करने की घोषणा कर दी है. इसे 12 फरवरी को लॉन्‍च किया जाएगा और भारत में इसकी कीमत 10 हजार रुपये से भी…और पढ़ें

सैमसंग गैलेक्‍सी सीरीज का एंट्री लेवल मोबाइल सैमसंग गैलेक्‍सी F06 5G 12 फरवरी को लॉन्‍च होगा.

हाइलाइट्स

  • सैमसंग गैलेक्सी F06 5G 12 फरवरी को लॉन्च होगा.
  • फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी.
  • 50MP कैमरा, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ आएगा.

नई दिल्‍ली. अगर आपसे कहा जाए कि सैमसंग गैजेक्‍सी सीरीज का 5जी स्‍मार्टफोन जिसमें 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है और 6 जीबी की रैम के साथ 129 जीबी का स्‍टोरेज मिल रहा और उसकी कीमत 10 हजार से भी कम है, तो शायद ही यकीन होगा. लेकिन, यह दक्षिण कोरियाई कंपनी मिडिल से लोअर क्‍लास के भारतीयों का यह सपना जल्‍द पूरा करने जा रही है. कंपनी ने बताया है कि 12 फरवरी को यह फोन भारत में लॉन्‍च किया जाएगा.

सैमसंग गैलेक्सी F06 5G नाम का यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन दो रंगों के विकल्पों में आएगा और इसे फ्लिपकार्ट या सैमसंग के स्टोर्स के जरिये बेचा जाएगा. सैमसंग के अगले गैलेक्सी F-सीरीज हैंडसेट के लॉन्च में कुछ ही दिन बचे हैं और कंपनी ने डिवाइस के कई विवरणों का खुलासा किया है. इसमें इसके रंग विकल्प, प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स, मेमोरी वेरिएंट्स, सॉफ्टवेयर फीचर्स और सपोर्ट टाइमलाइन शामिल हैं.

कब लॉन्‍च होगा फोन
सैमसंग गैलेक्सी F06 5G भारत में 12 फरवरी को लॉन्च होगा. यह जानकारी हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बनाए गए माइक्रोसाइट से मिली है. हैंडसेट को दोपहर 12 बजे (IST) लॉन्च किया जाएगा और यह फ्लिपकार्ट और कंपनी के रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसका मतलब है कि कल दोपहर 12 बजे के बाद यह स्‍मार्टफोन आप ऑर्डर कर सकते हैं.

कितने रुपये का है फोन
सैमसंग गैलेक्सी F06 5G की भारत में कीमत इतनी कम रखी है कि आपको यकीन नहीं होगा. भारत में गैलेक्सी F06 5G की कीमत 9,000 रुपये से 9,999 रुपये के बीच होगी. यह बहामा ब्लू और लिट वायलेट रंगों में उपलब्ध होगा. आने वाला सैमसंग गैलेक्सी F06 5G 17.13 सेमी (लगभग 6.8 इंच) HD+ LCD स्क्रीन के साथ आएगा, जिसमें 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी और सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले कटआउट होगा. यह डिवाइस डाइमेंसिटी 6300 चिप के साथ आएगा, जिसमें 6GB तक की रैम और 128GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज होगी.

धांसू कैमरा लगा है इसमें
सैमसंग ने खुलासा किया है कि गैलेक्सी F06 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा. इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा. कंपनी का कहना है कि इस फोन को चार साल तक एंड्रॉइड OS अपग्रेड्स और सुरक्षा अपडेट्स मिलेंगे. सैमसंग गैलेक्सी F06 5G में 5,000mAh की बैटरी होगी और यह 25W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. ग्राहकों को चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा, क्योंकि यह स्मार्टफोन के साथ नहीं आएगा. इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा.

hometech

50 मेगापिक्‍सल कैमरा, 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्‍टोरेज, कीमत इतनी कम कि…


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News