Tach – Samsung ने लॉन्च किया 7.2mm स्लिम डिजाइन वाला फोन, ट्रिपल रियर कैमरा फोन की क्या है कीमत; जानें स्पेक्स

Last Updated:
Samsung Galaxy F56 5G Price in India: सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F56 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन को 6 साल तक एंड्रॉयड अपग्रेड मिलेगा और इसके साथ 6 साल तक सेक्योरिटी पैच भी मिलेंगे.
सैमसंग ने लॉन्च किया नया हैंडसेट
हाइलाइट्स
- Samsung Galaxy F56 5G भारत में लॉन्च हुआ.
- फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 6.7-इंच डिस्प्ले है.
- कीमत 25,999 रुपये से शुरू, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.
नई दिल्ली. Samsung ने 8 मई को भारत में अपना लेटेस्ट फोन Galaxy F56 5G लॉन्च कर दिया है. नए गैलेक्सी F सीरीज स्मार्टफोन में स्लिम बिल्ड है और ये Exynos 1480 चिपसेट पर चलता है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच डिस्प्ले है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. सैमसंग नए Galaxy F56 5G के लिए छह साल तक Android अपग्रेड का वादा कर रहा है. हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है.
Samsung Galaxy F56 5G की भारत में कीमत
नए Samsung Galaxy F56 5G के बेस मॉडल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है. ये शुरुआती कीमत हैं, जिसमें 2,000 रुपये की बैंक ऑफर भी शामिल है. फोन को दो कलर ऑप्शन ग्रीन और वॉयलेट में लॉन्च किया गया है. सैमसंग, सैमसंग फाइनेंस+ और NBFC भागीदारों के जरिए 1,556 रुपये प्रति माह EMI ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं
Samsung Galaxy F56 5G स्पेसिफिकेशन
सैमसंग का Galaxy F56 5G एंड्रॉयड 15 पर आधारित वन UI 7 पर चलता है. इसे छह साल का एंड्रॉयड अपग्रेड और 6 साल का सुरक्षा अपडेट मिलेगा. फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED+ डिस्प्ले है जिसमें 1,200 निट्स का हाई ब्राइटनेस मोड (HBM) और 120Hz रिफ्रेश रेट है. डिस्प्ले विजन बूस्टर तकनीक को सपोर्ट करता है.
हैंडसेट में आगे और पीछे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस कोटिंग है. ये Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज पर चलता है. F56 5G में 7.2mm पतली प्रोफाइल है और इसे कंपनी के F-सीरीज पोर्टफोलियो में सबसे पतला स्मार्टफोन होने का दावा किया जा रहा है.
कैमरे की बात करें तो Galaxy F56 5G में OIS सपोर्ट वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. आगे की तरफ, इसमें 12-मेगापिक्सल का HDR सेल्फी कैमरा है. कैमरा सेटअप में ऑब्जेक्ट इरेजर और एडिट सजेशन जैसी कई AI इमेजिंग फीचर है. रियर कैमरा यूनिट 2x जूम देता है और 10-बिट HDR में 30fps पर 4K वीडियो कैप्चर कर सकता है. वहीं अगर बैटरी की बात करें तो सैमसंग ने 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक दी है. इसमें सुरक्षा के लिए सैमसंग का नॉक्स वॉल्ट फीचर है.
Source link