Tach – Samsung One UI 7: इंतजार खत्‍म, इस तारीख को रोलआउट होगा सैमसंग का लेटेस्‍ट अपडेट – samsung one ui 7 release date announced know about it – Hindi news, tech news

Last Updated:

Samsung ने एंड्रॉइड 15 बेस्‍ड One UI 7 अपडेट को रोलआउट करने की डेट बता दी है. कंपनी सबसे पहले इसे गैलेक्सी एस 24 सीरीज जैसे कुछ चुनिंदा ड‍िवाइस के ल‍िए जारी करेगी.

samsung का लेटेस्‍ट अपडेट one ui 7 कब र‍िलीज होगा

नई द‍िल्‍ली. सैमसंग ने खुशखबरी सुना दी है! अगले महीने से आपके गैलेक्सी फोन्स को One UI 7 अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा. एंड्राइड 15 पर आधारित यह अपडेट आपके फोन को और भी स्मार्ट बना देगा. नए इंटरफेस के साथ, आपका फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ताकत से लैस हो जाएगा. सबसे पहले यह अपडेट Galaxy S24 सीरीज, Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के लिए आएगा और  इसके बाद धीरे-धीरे बाकी गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स को भी यह अपडेट मिल जाएगा.

सैमसंग ने अपडेट की तारीख का खुलासा करते हुए ये बताया है क‍ि वो 7 अप्रैल से दुनियाभर में अपने फोन्स के लिए One UI 7 अपडेट देना शुरू करेगा. यह अपडेट आने वाले हफ्तों में धीरे-धीरे और ज्‍यादा Galaxy स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए जारी किया जाएगा. शुरुआत में, यह अपडेट Galaxy S24 सीरीज, Galaxy S24 FE, Galaxy S23 सीरीज, Galaxy S23 FE, Galaxy Z Fold6 और Z Flip6, Galaxy Z Fold5 और Z Flip5, और साथ ही Galaxy Tab S10 और Tab S9 सीरीज के लिए उपलब्ध होगा.

Samsung One UI 7 अपडेट में क्‍या-क्‍या म‍िलेगा
One UI 7 आपके फोन को एक नया अंदाज देगा. इसमें आपको एकदम नया होम स्क्रीन, बेहतरीन विजेट्स और अपनी पसंद से सजाने वाला लॉक स्क्रीन मिलेगा. अब फोन अनलॉक करे बिना ही Now Bar से फौरन आपको अपडेट्स म‍िलेंगे.

ये अपडेट आपके लिए AI की शक्ति भी लेकर आ रहा है. AI Select से वीडियो को GIF में बदल सकते हैं और Writing Assist से टेक्स्ट को सारांशित और फॉर्मेट कर सकते हैं. इसके साथ ही Drawing Assist से टेक्स्ट और इमेज के साथ क्र‍िएट‍िव भी बन सकते हैं. जबकि Audio Eraser वीडियो से बेकार शोर को दूर क‍िया जा सकता है.

Google Gemini के साथ वॉइस सर्च और कमांड का मजा दोगुना होने वाला है. सेटिंग्स में नेचुरल लैंग्वेज सर्च से अपनी पसंद की सेटिंग्स को आसानी से सर्च कर पाएंगे.

Samsung ने Galaxy S24 सीरीज के लिए One UI 7 अपडेट का बीटा वर्जन पहले ही जारी कर दिया है. खबर है कि अपडेट में एक नया वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी होगा. Android 15 पर आधारित ये अपडेट Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra पर LOG वीडियो कैप्चर करने की सुविधा देगा.

hometech

Samsung One UI 7: इंतजार खत्‍म, इस डेट को रोलआउट होगा सैमसंग का लेटेस्‍ट अपडेट


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News