Tach – सैमसंग की ‘Big TV Days’ सेल शुरू, खरीदारी करने वालों को मुफ्त में म‍िल रहे टीवी और साउंडबार |

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. अगर टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये समय खरीदारी के ल‍िए ब‍िल्‍कुल सही हो सकता है. क्‍योंक‍ि सैमसंग इंडिया ने अपनी ‘बिग टीवी डेज’ सेल शुरू की है. इसमें नियो क्यूएलईडी 8के, नियो क्यूएलईडी 4के, ओएलईडी और 4के यूएचडी टीवी जैसे प्रीमियम टेलीविजन लाइनअप पर अच्‍छी डील्स म‍िल रही है. ये सेल 3 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी.सेल में चुनिंदा खरीदारी पर कैशबैक ऑफर, ज़ीरो-डाउन-पेमेंट ईएमआई प्लान और सैमसंग टीवी और साउंडबार जैसे फ्री ग‍िफ्ट भी म‍िल रहे हैं.

3 जनवरी से शुरू होने वाले इस ऑफर में खरीदारों को 20% तक कैशबैक म‍िल रहा है. इसके अलावा जीरो डाउन पेमेंट की व्‍यवस्‍था भी है और 30 महीने तक नो-कॉस्ट EMI प्लान का आप फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा, कुछ खरीदारी के साथ 2,04,990 रुपये तक की कीमत के सैमसंग टीवी या 99,990 रुपये तक के साउंडबार फ्री में मिल रहे हैं. तो अगर आप अपने घर में प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट सेटअप करना चाहते हैं तो अपग्रेड करने का ये सही समय है.

फ्लैगश‍िप टीवी पर जोरदार ऑफर
Samsung के फ्लैगशिप Neo QLED 8K टीवी पर जबरदस्‍त ऑफर चल रहा है. इस टीवी के फीचर्स की बात करें तो ये टीवी 256 एआई न्यूरल नेटवर्क के साथ NQ8 AI Gen2 प्रोसेसर पर चलता है. इसमें शानदार 8K विजुअल और इमर्सिव साउंड म‍िलेगा. 65 इंच मॉडल वाले Samsung Neo QLED 8K टीवी की कीमत 5,59,990 रुपये है. जबक‍ि 98 इंच वैरिएंट के लिए 15,99,990 रुपये तक की कीमत है. इसमें चुनिंदा मॉडल पर कैशबैक और फ्री ग‍िफ्ट म‍िल रहे हैं

टीवी पर गेमिंग के शौकीनों के लिए
अगर आप टीवी पर गेम‍िंग के शौकीन हैं तो ग्लेयर-फ्री तकनीक, मोशन एक्सेलेरेटर 144Hz और डॉल्बी एटमॉस वाले OLED टीवी सबसे बढ़िया ऑप्‍शन होंगे आपके ल‍िए. 55 इंच वाले OLED टीवी की कीमत 1,99,990 रुपये है, जबकि 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 2,89,990 है. दोनों मॉडल के साथ सेल में फ्री साउंडबार म‍िल रहा है.

Neo QLED 4K रेंज 55 इंच से शुरू होकर 85 इंच तक जाती है. इसकी कीमत 1,24,990 से शुरू है. इस मॉडल में शानदार विजुअल और पैनटोन-मान्यता प्राप्त कलर एक्‍यूरेसी के लिए NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर और क्वांटम मैट्रिक्स तकनीक दी गई है.

अगर आप स्टाइलिश और लाइव डिस्प्ले की तलाश कर रहे हैं तो सैमसंग के QLED टीवी, जिनकी कीमत 94,990 से शुरू होती है, 100% कलर वॉल्यूम और किसी भी लिविंग स्पेस को बढ़ाने के लिए अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन लेकर आते हैं. आप इन ऑफर्स का फायदा उठाने और खरीदारी करने के ल‍िए Samsung.com पर जा सकते हैं. इसके अलावा भारत के सभी सैमसंग रिटेल आउटलेट पर भी ये ऑफर मौजूद हैं. आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से 55 इंच से लेकर 98 इंच तक के स्क्रीन साइज चुन सकते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News