Tach – Scammers are eyeing Telegram users government issues alert | Telegram यूजर्स पर है स्‍कैमर्स की नजर, सरकार ने क‍िया अलर्ट | Hindi News, Tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. टेक्‍नोलॉजी में आगे बढ़ते हुए हमें अगर कुछ फायदा हुआ है तो थोड़े बहुत नुकसान भी उठाने पड़े हैं. दरअसल, टेक्‍नोलॉजी ने जैसे-जैसे आगे बढने में हमारा साथ द‍िया है, वैसे ही स्‍कैमर्स को अपने गलत मंसूबों को पूरा करने का रास्‍ता भी द‍िखाया है. स्‍कैमर्स अब सोशल मीड‍िया प्‍लैटफॉर्म और मैसेज‍िंग ऐप्‍स पर भी घात लगाकर बैठे रहते हैं. टेलीग्राम भी उनमें से एक है. टेलीग्राम सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो वॉट्सऐप का उपयोग नहीं करना चाहते हैं या जिन्हें टेलीग्राम ही बहुत ज्‍यादा पसंद है. कई अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की तरह, टेलीग्राम भी स्कैमर्स से अछूता नहीं है. हाल ही में, दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीग्राम यूजर्स के लिए अलर्ट जारी क‍िया है और कहा है क‍ि स्‍कैमर्स से सचेत रहें क्‍योंक‍ि उनकी नजर आप पर है.

सरकार ने जो अलर्ट जारी क‍िया है. इसमें कहा है क‍ि अगर कोई ग्रुप या पर्सनल मैसेज कर आपको क‍िसी बडी कंपनी के नाम पर ऑनलाइन पैसे कमाने का मौका देता है तो उस पर यकीन न करें. कई बार ये आपको पैसे दोगुना करने वाले निवेश का लालच भी देते हैं. ग‍िफ्ट कार्ड खरीदने को कहते हैं. सरकार ने ऐसे मैसेजेज से सावधान रहने को कहा है.


Source link

Leave a Reply

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News