Tach – security alert for Android 12 to 15 OS users Update now to avoid security risks | इन Android यूजर्स के लिए Alert; तुरंत अपडेट करें अपना फोन, वरना पड़ेगा भारी | Hindi news, tech news
Last Updated:
Google ने Android 12 से 15 तक के डिवाइस चलाने वाले लाखों Android यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. ये डिवाइस, साइबर हमलों के जोखिम में आ सकते हैं. इन हैंडसेट यूजर्स को अपना फोन तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई है.
नई दिल्ली. अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजनों में से एक Google ने Android 12 से 15 तक के डिवाइस चलाने वाले लाखों Android यूजर्स के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. कंपनी के जनवरी Android सुरक्षा बुलेटिन ने क्रिटिकल वलनरेबलिटीज का खुलासा किया है जो इन डिवाइस को साइबर हमलों के लिए जोखिमभरा बना सकती हैं. यूजर्स से इन जोखिमों से बचने के लिए अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई है.
हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर यूजर की परमिशन के बिना डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं. अगर इन खामियों को ठीक नहीं किया गया तो डिवाइस में रखी पर्सनल जानकारी जोखिम में पड़ सकती है. Google ने अभी तक कमजोरियों के सटीक विवरण का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये जरूर कहा है कि ये गंभीर हो सकता है.
यह भी पढ़ें : मिलिए AI रोबोट गर्लफ्रेंड ‘ARIA’से, कत्ल करती हैं इसकी अदाएं; कीमत सुनकर लोगों ने कहा – असली गर्लफ्रेंड से कम है खर्च
अपने एंड्रॉयड डिवाइस को कैसे बचाएं
1. सबसे पहले लेटेस्ट सेक्योरिटी पैच से फोन को अपडेट करें. ये सुनिश्चित करें कि आपका डिवाइस अपडेटेड है. 5 जनवरी 2025 को हाल ही में सेक्योरिटी पैच जारी किया गया था.
2. अपने फोन को ऑटोमेटिक अपडेट पर डालें ताकि आपका फोन अपने आप ही अपडेट होता रहे.
3. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. ये जोखिमभरा हो सकता है. लिंक के जरिए स्कैमर्स आपके फोन को अपने कंट्रोल में ले सकते हैं.
फोन को अपडेट करना क्यों है जरूरी
सॉफ्टवेयर अपडेट, एक तरह से आपके मोबाइल की इम्युनिटी की तरह काम करता है. जिस तरह आपके शरीर को आपकी इम्युनिटी बिमारियों से बचाती है, ठीक उसी तरह सॉफ्टवेयर अपडेट, आपके फोन को सेक्योर रखता है. अपडेट्स न केवल कमजोरियों को ठीक करते हैं बल्कि डिवाइस के परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाते हैं. अगर आप अपडेट में देरी करते हैं, तो आप अपने डिवाइस को हैकर्स के लिए खुला छोड़ देते हैं. हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर संवेदनशील जानकारी चुरा लेते हैं.
Source link