Tach – सेल्फी कैमरा ट्रिक: एंड्रॉयड और आईफोन पर सही सेल्फी कैसे लें?

Last Updated:

सेल्फी फोटो हो या वीडियो, पीछे लिखा कुछ भी टेक्स्ट उल्टा नजर आने लगता है. एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही यूजर्स के साथ ये इश्यू आता है. लेकिन इसे आप एक सेटिंग बदलकर ठीक कर सकते हैं. उसके बाद पीछे लिखी हर चीज सीधी न…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • सेल्फी में उल्टा टेक्स्ट दिखने पर सेटिंग बदलें
  • iPhone में Mirror Front Camera ऑप्शन Off करें
  • Android में Mirror Selfie या Flip Selfie ऑप्शन Off करें

Selfie camera trick : आरती को अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए एक वीडियो बनाना था. उसने बड़ी मेहनत से चार्ट बनाया, जिसमें साफ-साफ SAVE WATER लिखा था. फिर उसने अपने फोन का सेल्फी कैमरा चालू किया और वीडियो रिकॉर्ड किया. लेकिन जब उसने रिकॉर्डिंग देखी, तो एक परेशानी सामने आ गई कि सारे शब्द उल्टे दिख रहे थे. वो सोचने लगी कि उसने तो सही लिखा था, फिर ये उल्टा कैसे दिख रहा है? आपके साथ भी ऐसा ही होता होगा. सेल्फी में सारी लिखी हुई चीजें उल्टी नजर आती हैं. परंतु टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिससे वे सारे शब्द सही-सही और सीधे लिखे हुए दिखेंगे, जो अब तक उल्टे दिख रहे थे.

एंड्रॉयड फोन हो, या ऐपल आईओएस वाला. आप दोनों में ही सही दिखने वाली सेल्फी ले सकते हैं या सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में छोटा सा बदलाव करना होगा. इस सेटिंग के बाद आप जब वीडियो या फोटो लेंगे तो उसमें आपके पीछे लिखे सभी शब्द सीधे नजर आएंगे.

iPhone यूजर्स के लिए

  • फोन की सेटिंग्स में जाएं
  • नीचे स्क्रॉल करके Camera पर जाएं
  • वहां Mirror Front Camera या Mirror Front Photos का ऑप्शन होगा, उसे Off कर दें
  • अब सेल्फी सही आएगी. सबकुछ सीधा दिखेगा, उल्टा नहीं.

Android यूजर्स के लिए

  • कैमरा ऐप खोलिए
  • सेल्फी मोड में सेटिंग्स ढूंढिए
  • वहां Mirror Selfie, Flip Selfie, या Save as Previewed जैसा ऑप्शन होगा.
  • उस ऑप्शन को Off कर दें.
  • लैपटॉप या कंप्यूटर पर समाधान (Webcams)

कुछ जरूरी सामान्य टिप्स

  • कई बार कैमरा प्रीव्यू में फोटो उल्टी दिखती है, लेकिन सेव सही होती है. तो जरूरी है कि आप सेव हुई फोटो को एक बार जरूर देख लें.
  • अगर कोई Mirror ऑप्शन नहीं है, तो Snapseed, PicsArt, Photoshop जैसे ऐप से फोटो को फ्लिप कर सकते हैं.
  • आप चाहें तो Open Camera (Android) या ProCamera (iOS) जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

authorimg

Malkhan Singh

मलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ें

मलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
hometech

सेल्फी में उल्टा दिखता है पीछे लिखा नाम? तो ऑफ कर लीजिए एक बटन, सब दिखेगा सीधा


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News