Tach – SIM card rules New regulations from 1 april will prohibit sale by unregistered individuals | SIM card rules: सरकार ने सख्‍त कर द‍िए न‍ियम, ये काम पूरा नहीं क‍िया तो डीलर्स नहीं बेच पाएंगे सिम कार्ड | hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

सरकार नए सिम कार्ड नियमों के ज‍र‍िये साइबर धोखाधड़ी को रोकने की कोश‍िश कर रही है. एयरटेल, जियो और Vi ने अपने सिम कार्ड जारी करने से जुड़े सभी डीलर्स को ये खास काम पूरा करने को कहा है. वरना 1 अप्रैल से वो स‍िम …और पढ़ें

साइबर अपराध पर रोक लगाने के ल‍िए सरकार का नया कदम

हाइलाइट्स

  • सरकार ने सिम कार्ड नियम सख्त किए.
  • 1 अप्रैल से बिना रजिस्ट्रेशन सिम नहीं बेच पाएंगे.
  • BSNL को रजिस्ट्रेशन के लिए 2 महीने का समय.

नई द‍िल्‍ली. साइबर धोखाधड़ी पूरी दुन‍िया के ल‍िए स‍िर का दर्द बना हुआ है. इससे भारत भी अछूता नहीं है. प‍िछले कुछ द‍िनों में साइबर फ्रॉड के मामले बढे हैं. ऐसे में सरकार को इस मुद्दे से निपटने के लिए कई उपाय कर रही है. सरकार ने देश भर के सभी दूरसंचार ऑपरेटरों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्राहकों को सिम कार्ड जारी करने वाले व्‍यक्‍त‍ि को सबसे पहले रज‍िस्‍टर करें. हालांकि यह निर्देश नया नहीं है, लेकिन इसके पालन की समय सीमा 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दी गई है.

इस कदम के जर‍िये सरकार नए स‍िम कार्ड जारी करने के न‍ियमों को सख्‍त करना चाहती है, ताक‍ि साइबर फ्रॉड से निपटने में मदद म‍िल सके. इसके अलावा, सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रही है जिनके नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड रज‍िस्‍टर हैं. न‍ियमों के अनुसार एक व्‍यक्‍त‍ि अध‍िकतम 9 स‍िम कार्ड ही अपने नाम पर जारी करा सकता है.

यह भी पढ़ें: Starlink launch in India: एलन मस्‍क के सैटेलाइट इंटरनेट को बस फाइनल अप्रूवल का इंतजार, जल्‍द लॉन्‍च हो सकती है हाई-स्‍पीड सर्व‍िस

क्‍या हैं नए न‍ियम
नए नियमों के अनुसार, दूरसंचार कंपनियों को अपने एजेंटों, फ्रेंचाइजी और सिम कार्ड ड‍िस्‍ट्र‍िब्‍यूटर्स को रज‍िस्‍टर करना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो 1 अप्रैल से वो स‍िम कार्ड नहीं बेच पाएंगे. नए न‍ियम से सिम जारी करने की प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जुड़ गई है. अब तक, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल जैसे निजी दूरसंचार ऑपरेटरों ने अपना रज‍िस्‍ट्रेशन पूरा कर लिया है, जबकि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) इस मामले में पीछे चल रहा है.

BSNL की मदद के ल‍िए सरकार ने द‍िया समय
BSNL के बहुत से ड‍िस्‍ट्रिब्‍यूटर्स ने अभी तक रज‍िस्‍टर नहीं कराया है. ऐसे में BSNL की मदद करने के लिए सरकार ने उन्हें सिम डीलरों को रज‍िस्‍टर करने के लिए दो महीने का और समय दिया है. 1 अप्रैल 2025 से केवल रज‍िस्‍टर्ड सिम कार्ड ड‍िस्‍ट्र‍िब्‍यूटर ही ग्राहकों को सिम बेच पाएंगे.

hometech

SIM card rules: 1 अप्रैल से ऐसे डीलर्स नहीं बेच पाएंगे सि‍म कार्ड


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News