Tach – split ac or window ac which is best know this before buying | व‍िंडो या स्‍प्‍ल‍िट AC में से कौन है बेहतर, खरीदने से पहले जान लें | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

क्या आप विंडो एसी या स्प्लिट एसी खरीदने को लेकर कंफ्यूज हैं क‍ि कौन सा AC आपके ल‍िए बेस्‍ट होगा? तो परेशान न हों. क्‍योंक‍ि हम यहां आपको बता रहे हैं क‍ि विंडो एसी या स्प्लिट एसी में से बेहतर कौन है और आपको अपने…और पढ़ें

व‍िंडो या स्‍प्‍ल‍िट एसी में बेहतर कौन

नई द‍िल्‍ली. गर्मी का मौसम आने में अब बहुत ज्‍यादा वक्‍त नहीं रह गया है. हर गुजरते द‍िन के साथ आपको मौसम में गर्माहट महसूस हो रही होगी. ऐसे में आपने कुछ स्‍वेटर्स धोकर रख भी द‍िए होंगे और गर्मी वाले कपड़े न‍िकालने शुरू कर द‍िए होंगे. गर्मी जैसे-जैसे अपने प्रचंड रूप में आता है आपको AC की जरूरत उतनी ज्‍यादा महसूस होती है. फ‍िलहाल लगभग हर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर AC भारी छूट पर म‍िल रहा है. लेक‍िन सवाल ये है क‍ि स्‍प्‍ल‍िट या व‍िंडो एसी, दोनों में से क‍िसे खरीदा जाए.

AC खरीदने से पहले आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा. क‍िसमें कम ब‍िजली खपत होती है और कौन ज्‍यादा कूल‍िंग करता है? ये सवाल हर क‍िसी क‍े मन में आते हैं. आइये आपको बताते हैं क‍ि स्‍प्‍ल‍िट और व‍िंडो में से बेस्‍ट कौन सा होता है.

यह भी पढ़ें : Umang App: ऐसे न‍िकाल सकते हैं अपने PF अकाउंट से पैसे, आसानी से समझें पूरा प्रोसेस

स्प्लिट एसी और विंडो एसी में क्या अंतर है?
ज‍िन लोगों को नहीं पता है, उन्‍हें बता दें क‍ि इनमें सबसे बड़ा अंतर डिजाइन का है. जैसा कि नाम से पता चलता है, विंडो एसी एक सिंगल यूनिट है जिसे एक विंडो फ्रेम में लगाया जाता है. बटन और वेंट वाला फ्रंट कमरे के अंदर की तरफ होता है, जबकि बाकी मैकेनिज्म पीछे की तरफ निकलता है.

वहीं स्प्लिट एसी में यूनिट को एक इनडोर यूनिट और एक आउटडोर यूनिट में बांटा जाता है. इसके ल‍िए विंडो स्पेस की जरूरत नहीं होती है और इसे दीवार पर लगाया जा सकता है, जबकि कंप्रेसर वाली आउटडोर यूनिट को बाहर रखा जाता है.

यह भी पढ़ें : अपने फोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं, आसान से ट्र‍िक से बन जाएगा काम

बेडरूम और ऑफिस के लिए कौन बेहतर?
विंडो एसी को केवल एक विंडो में सिंगल स्पेस की आवश्यकता होती है और इसे लगाना आसान है. लेकिन मैक्‍स‍िमम 2 टन की कैपस‍िटी के साथ, विंडो एसी छोटे अपार्टमेंट के लिए सबसे सही हैं.

स्प्लिट एसी में दो यूनिट होती हैं, इसल‍िए इसे लगाने के ल‍िए घर के अंदर और बाहर दोनों तरफ जगह की जरूरत होती है. स्प्लिट एसी बड़े अपार्टमेंट और ऑफिस स्पेस के लिए ठीक रहते हैं.

यह भी पढ़ें :ज‍ितना सोचते हैं, उतना सेफ भी नहीं WhatsApp का View Once फीचर, दोबारा देख सकते हैं गायब हुई Photo

कौन कम बिजली की खपत करता है?
बिजली की खपत की बात करें तो एयर कंडीशनर की स्टार रेटिंग पर न‍िर्भर करता है. रेटिंग जितनी ज्‍यादा होगी, आपका एसी उतना ही कम ब‍िजली खपत करेगा. अगर आपका एसी 5 स्टार वाला है तो वो 4 स्टार वाले से 10% कम ब‍िजली की खपत कर सकता है.

इसलिए अगर आप छोटे कमरे में समय-समय पर इस्तेमाल के लिए एसी खरीद रहे हैं, तो 3 स्टार वाला एसी काफी होगा. लेकिन बड़े कमरे और लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए 5 स्टार वाला एसी सबसे सही होगा.

यह भी पढ़ें :  7 साल में 100 करोड़ रुपये! FIITJEE के मालिक टीचर्स को कितना वेतन देते थे?

ज्‍यादा कूलिंग कौन करता है?
अगर स्‍पेस बडा है तो स्‍प्‍ल‍िट एसी ठीक रहेगा. वहीं अगर कमरा छोटा है तो व‍िंडो एसी परफेक्‍ट च्‍वॉइस हो सकता है.

किसको मेंटेन करना आसान है?
चूंकि विंडो एसी एक ही यूनिट है, इसलिए इसका रख-रखाव आमतौर पर सस्ता होता है और सर्विस करना आसान होता है. दो यूनिट वाले स्प्लिट एसी को सर्विस करने के लिए थोड़ी ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ती है और साथ ही, इसे सही तरीके से चलाने के लिए समय-समय पर रख-रखाव की भी जरूरत होती है.

hometech

व‍िंडो या स्‍प्‍ल‍िट AC में से कौन है बेहतर, खरीदने से पहले जान लें


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News