Tach – सरकार का नया पोर्टल! PAN, आधार, वोटर ID, पासपोर्ट और ड्राइव‍िंग लाइसेंस को लेकर बड़ी खबर- Government new all in one portal Big news regarding PAN Aadhaar Voter ID  Passport and Driving License in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:

लाखों भारतीय नागरिकों के लिए ये एक बड़ी राहत की खबर है. सरकारी पहचान पत्रों में नाम, पता और नंबर बदलना अब और भी आसान होने वाला है. सरकार जल्द ही एक नई डिजिटल सेवा शुरू करने जा रही है, जिसके जर‍िए लोग एक ही जगह …और पढ़ें

सभी सरकारी दस्‍तावेजों में बदलाव के लि‍ए एक ही पोर्टल

हाइलाइट्स

  • सरकार नया पोर्टल लाने की तैयारी में है.
  • एक ही जगह पर सभी पहचान पत्रों में बदलाव संभव.
  • पोर्टल जल्द ही सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा.

नई द‍िल्‍ली. आमतौर पर आपको जब अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करने की जरूरत होती है तो उसके ल‍िए आप आधार की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाते हैं. इसी तरह पैन, पासपोर्ट और ड्राइव‍िंंग लाइसेंस में बदलाव के ल‍िए भी आप अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाते हैंं. लेक‍िन अब ऐसा नहीं होगा. भारत सरकार अब एक नया सरकारी पोर्टल लाने की तैयारी कर रही है. जो लाखों भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी राहत देगा.

इस नए पोर्टल के जर‍िए सरकारी पहचान पत्रों में नाम, पता और नंबर बदलना अब और भी आसान हो जाएगा. क्‍योंक‍ि इस नई डिजिटल सेवा के शुरू होते ही लोग PAN, आधार, वोटर आईडी, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेजों में एक ही जगह पर बदलाव कर सकेंगे.

हो रही तैयारी
र‍िपोर्ट के अनुसार इस नई सुविधा के तहत, सरकार एक एकीकृत डिजिटल पहचान प्रणाली लाने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए एक विशेष पोर्टल तैयार किया जा रहा है. ये पोर्टल फिलहाल परीक्षण चरण में है और जल्द ही सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा. इस पोर्टल के माध्यम से अब सभी पहचान पत्रों में नाम, पता और नंबर को एक साथ बदलना संभव होगा और यह बदलाव सभी दस्तावेजों पर एक साथ लागू होगा.

एक ही जगह सभी दस्‍तावेजों में बदलाव
यह पोर्टल इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को बदलाव करने के लिए सिर्फ एक ही जगह जाना पड़ेगा. जैसे ही आप पोर्टल में लॉग इन करेंगे, आपको बदलाव करने के लिए अलग-अलग ऑप्‍शन मिलेंगे. अगर आप मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो उस ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा, जो उसके ल‍िए द‍िया गया है. इसके बाद, जरूरी दस्तावेज अपलोड करके बदलाव किए जा सकते हैं. इस बदलाव के बाद, यह अपडेट सभी दस्तावेजों में स्वचालित रूप से हो जाएगा.

hometech

सरकार का नया पोर्टल! PAN, आधार, वोटर ID, पासपोर्ट और DL को लेकर बड़ी खबर


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News