Tach – Starlink launch in India soon | एलन मस्‍क के सैटेलाइट इंटरनेट को बस फाइनल अप्रूवल का इंतजार, जल्‍द लॉन्‍च हो सकती है हाई-स्‍पीड सर्व‍िस | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

एलन मस्‍क की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा भारत में जल्‍द ही लॉन्‍च हो सकती है.

हाइलाइट्स

  • Starlink भारत में लॉन्च के करीब, फाइनल अप्रूवल का इंतजार.
  • Starlink ने भारतीय अधिकारियों को सभी दस्तावेज जमा किए.
  • दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.

नई द‍िल्‍ली. ऐसा लगता है क‍ि कुछ द‍िनों में एलन मस्क को भारत से खुशखबरी म‍िलने वाली है. दरअसल, मस्‍क की सैटेलाइट-आधारित ब्रॉडबैंड सेवा – Starlink, भारत में अपनी शुरुआत करने की कगार पर है. महीनों की देरी के बाद, अब कंपनी ने भारतीय अधिकारियों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं, फाइनल अप्रूवल के ल‍िए जरूरी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, Starlink ने देश में अपनी सेवा शुरू करने के ल‍िए भारतीय अंतरिक्ष नियामक के पास आवेदन किया है.

कंपनी के आवेदन करने के बाद अब गृह मंत्रालय और अंतरिक्ष विभाग के तहत आने वाला इंड‍ियन नेशनल स्‍पेस प्रमोशन एंड ऑथोराइजेशन सेंटर की स्थायी समिति, इस आवेदन की समीक्षा करेगी और इस समीक्षा के बाद ही मंजूरी मि‍लेगी.

DoT लाइसेंस जरूरी
Starlink को अगर रेगुलेटर से क्‍ल‍ियरेंस म‍िल जाती है तो भी उसे ऑरेटर लाइसेंस की जरूरत होगी, जो उसे ड‍िपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्‍यून‍िकेशन (DoT) से लेनी होगी. इस लाइसेंस के म‍िलने के बाद ही कंपनी ऑफ‍िश‍ियली अपनी सैटेलाइट आधार‍ित ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्‍च कर पाएगी.

हालांकि स्टारलिंक के आने से दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिल सकती है, जहां फाइबर ऑप्टिक्स या मोबाइल टावर उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन इस सेवा की कीमत बहुत ज्‍यादा हो सकती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि इसकी पहुंच सीमित होगी. खासतौर से ग्रामीण या कम सेवा वाले इलाकों में रहने वाले लोगों तक इसकी उपलब्‍धता तो होगी लेक‍िन क‍िफायती न होने के कारण इसे कम ही लोग अफॉर्ड कर पाएंगे.

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच अमेर‍िका में बातचीत हुई थी, जब मोदी अमेरिकी यात्रा पर थे. स्‍टारल‍िंक को लेकर ये डेवलपमेंट उसी का नतीजा माना जा रहा है. अगर सभी मंजूरियां जल्द ही मिल जाती हैं, तो स्टारलिंक के लॉन्च से भारत के सबसे दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट एक्सेस में क्रांति आ सकती है.

hometech

Starlink India launch: मस्‍क के सैटेलाइट इंटरनेट को बस फाइनल अप्रूवल का इंतजार


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News