Tach – दुनिया का सबसे पावरफुल AI फ्लिप फोन motorola razr 60 ultra भारत में हुआ लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर तक यहां जानें – News18 HIndi

Last Updated:
Motorola ने अपने नए फ्लिप फोन Razr 60 Ultra को भारतीय बाजार में पेश किया है. यह फोन अपने एडवांस्ड AI फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जा रहा है.
motorola razr 60 ultra को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
हाइलाइट्स
- Motorola ने भारत में Razr 60 Ultra लॉन्च किया.
- फोन की कीमत Rs 99,999 है.
- इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज है.
नई दिल्ली. Motorola ने आधिकारिक तौर पर आखिरकार भारतीय बाजार में अपना फोल्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन, Razr 60 Ultra लॉन्च कर दिया है. इस फोन के आने से सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन को कडी टक्कर मिलने वाली है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Moto Razr 50 Ultra को लॉन्च किया था और ये फोन उसी का अपग्रेड वर्जन है. डिजाइन और हार्डवेयर में आपको बहुत से सुधार नजर आएंगे. Razr 60 Ultra, सैमसंग के Galaxy Z Flip 6 को मजबूत टक्कर दे रहा है. आइये इस फोन के बारे में डिटेल में जानते हैं और साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी जानते हैं.
Motorola Razr 60 Ultra की भारत में कीमत
Razr 60 Ultra को 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत Rs 99,999 है. आप इसे Amazon जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर खरीद सकते हैं. अमेजन इस फोन पर बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है. बैंक ऑफर के बाद आप 10,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. फोन को तीन शानदार कलर्स में लॉन्च किया गया है – Phantom Wood, Fandom Scarab और Phantom Rio Red.
Time to unlock the all-new #MotorolaRazr60ULTRA — the world’s most vibrant and powerful AI Flip phone
Sale starts 21st May, 12 PM on Amazon, Reliance Digital, https://t.co/azcEfy1Wlo, and at leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) May 13, 2025
Source link