Tach – these mobile phones are coming to India with 5.5G support internet will run like a storm in them | 5.5G सपोर्ट के साथ आ रहे ये मोबाइल फोन, तूफान की तरह चलेगा इनमें इंटरनेट | Hindi news, tech news

Last Updated:

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में 5.5G तकनीक को सपोर्ट करने वाले पहले स्मार्टफोन बन गए हैं. 5.5G, 5G का उन्नत वर्जन है जो कई नेटवर्क सेल से जुड़कर बेहतर स्पीड, परफॉर्मेंस और कम लेटेंसी प्रदान करता है. हाल ही में रिलायंस जियो ने…और पढ़ें

वनप्लस के ये फोन चलते हैं 5.5G नेटवर्क पर.

नई द‍िल्‍ली. देश के सबसे बडी टेलीकॉम कंपनी र‍िलायंस ज‍ियो ने 5.5G नेटवर्क लॉन्‍च क‍िया है. इसके साथ ही बाजार में अब इस नई तकनीक को सपोर्ट करने वाले फोन भी लॉन्‍च होने शुरू हो गए हैं. वनप्लस 13 (OnePlus 13) और वनप्लस 13आर (OnePlus 13R) वो पहले हैंडसेट हैं, ज‍िन्‍हें भारत में 5.5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ पेश क‍िया गया है. अब आप जरूर ये सोच रहे होंगे क‍ि ये कैसे पता चलेगा क‍ि फोन में 5G नेटवर्क है या 5.5G?

तो आपको बता दें क‍ि इसका पता आप अपने फोन की स्‍क्रीन देखकर लगा सकते हैं. फोन के ऊपर 5G की जगह 5GA आइकन बना होगा. आइये जानते हैं क‍ि भारत में कौन से फोन 5.5G तकनीक से लैस आ रहे हैं और 5.5G तकनीक का फायदा क्‍या है.

फ‍िलहाल दो फोन में 5.5G सपोर्ट
आने वाले वक्‍त में और भी हैंडसेट 5.5G सपोर्ट के साथ लॉन्‍च होंगे, लेक‍िन फ‍िलहाल भारत में OnePlus 13 और OnePlus 13R ही वो दो स्‍मार्टफोन हैं, जिनमें 5.5G नेटवर्क सपोर्ट मि‍ल रहा है.

5G और 5.5G में क‍ितना अंतर है
आप इस बात को पहले समझ लें क‍ि 5.5G, 5G का ही बेहतर वर्जन है, जो कंपोनेंट कैरियर एग्रीगेशन (3CC) बेस्‍ड है. 5G और 5.5G में सबसे बडा अंतर ये है क‍ि 5G स‍िर्फ एक ही टावर से कनेक्‍ट कर सकता है. लेक‍िन 5.5G एक साथ कई नेटवर्क सेल (टावर्स सहित) से कनेक्ट कर सकता है. इस वजह नेटवर्क बेहतर हो जाता है और डाटा ट्रांसफर स्पीड और मोबाइल परफॉर्मेंस बेहतर हो जाता है. यूजर को लेटेंसी का सामना नहीं करना पड़ता.

Jio 5.5G नेटवर्क के फायदे
इससे 4K वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन गेमिंग अब अधिक स्मूथ और लैग-फ्री होगी. इसके साथ ही आपको तेज डाउनलोड और अपडेट मिल सकेंगे. भीड़भाड़ वाली जगहों या बेसमेंट आद‍ि जैसी जगहों पर जहां नेटवर्क नहीं आता है, वहां भी वॉयस और वीडियो कॉल्स संभव हो सकते हैं. ये नेटवर्क कई टावर्स से कनेक्ट होने की क्षमता रखता है, इसल‍िए यूजर्स को बेहतर और स्‍मूद एक्‍सपीर‍िएंस म‍िलेगा.

hometech

5.5G सपोर्ट के साथ आ रहे ये मोबाइल फोन, तूफान की तरह चलेगा इंटरनेट


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News