Tach – ये तो गजब हो गया! कई हजार कम हो गया iPhone 15 Plus का दाम, Flipkart पर आया ऐसा धमाकेदार ऑफर – News18 Hindi

Last Updated:
iPhone 15 Plus Price Drop: एक्सचेंज और बैंक ऑफर का इस्तेमाल करके Flipkart पर आप iPhone 15 Plus को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत इतनी कम हो गई है कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे.
iPhone 15 Plus पर फ्लिपकार्ट बैंक और एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. जिसके बाद कीमत 20000 से भी कम हो गई है.
हाइलाइट्स
- iPhone 15 Plus पर Flipkart पर भारी छूट
- बैंक और एक्सचेंज ऑफर से कीमत में भारी गिरावट
- iPhone 15 Plus 256GB अब ₹24,700 में उपलब्ध
नई दिल्ली: iPhone की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. ये ऑफर देखकर आप झूम उठेंगे और आपके मुंह से भी निकलनेगा – ये तो गजब हो गया. क्योंकि आपके पास iPhone 15 Plus हैंडसेट को बेहद कम दाम में खरीदने का मौका है. दरअसल फ्लिपकार्ट ऐसा ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप इस फोन को कम पैसा खर्च कर अपना बना सकते हैं. वैसे देखा जाए तो Apple के iPhone को एक प्रीमियम डिवाइस के रूप में देखा जाता है और इसे खरीदने के लिए भारी कीमत चुकानी होती है. अभी iPhone 15 Plus 256GB की कीमत ₹89,900 है, लेकिन बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर की बदौलत इसकी कीमत में भारी गिरावट आ सकती है. अगर आप बड़े डिस्प्ले और एडवांस कैमरे वाले पावरफुल iPhone में अपग्रेड करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यही सही समय है. अपने लिए iPhone 15 Plus को खरीद लें.
iPhone 15 Plus पर ऑफर
हालांकि ये बेहद आश्चर्यजनक लग रहा होगा, क्योंकि कोई भी आईफोन इतना सस्ता तो नहीं हो सकता. आपको यकीनन इस बात में सच्चाई कम लग रही होगी. लेकिन आपको बता दें कि Flipkart दरअसल, iPhone 15 Plus पर भारी डिस्काउंट देने के अलावा बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. इसकी वजह से कीमत बेहद कम हो गई है. आइये जानते हैं कि ये ऑफर कैसे काम कर रहे हैं.
फ्लिपकार्ट पर अभी ये फोन ₹89,900 में लिस्ट किया गया है. अगर आप बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो 3000 रुपये की छूट मिल रही है. इसके बाद फोन की कीमत 87900 रुपये हो जाएगी.एक्सचेंज ऑफर में 63200 रुपये की छूट मिल रही है. अगर आपके पुराने फोन पर 60000 का डिस्काउंट मिल जाता है तो iPhone 15 Plus 256GB खरीदने के लिए आपको सिर्फ 24,700 रुपये का भुगतान करना होगा.
लेकिन एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडीशन के आधार पर लगाई जाती है. जैसे कि अगर आपके पास iPhone 14 Plus है और उसकी कंडीशन बिल्कुल सही है तो आपको 34000 के करीब छूट मिल सकती है. ऐसे में iPhone 15 Plus को खरीदने के लिए आपको 55000 रुपये के आसपास भुगतान करना होगा.
iPhone 15 Plus के स्पेसिफिकेशन
फोन का डिस्प्ले : 6.7 इंच सुपर रेटीना XDR OLED
बिल्ड: ग्लास बैक के साथ एल्युमिनियम फ्रेम, IP68 वाटर रेसिस्टेंस
प्रोसेसर: Apple A16 बायोनिक चिप
ऑपरेटिंग सिस्टम: iOS 17 आउट ऑफ द बॉक्स
कैमरा: डुअल रियर कैमरा – 48MP + 12MP; 12MP फ्रंट कैमरा
बैटरी लाइफ: तेज परफॉरमेंस के साथ लंबे समय तक चलने वाली
स्टोरेज विकल्प: 8GB RAM के साथ 512GB तक
Source link