Tach – This phone battery lasts for 50 years Phone needs to be recharged in 2075 interesting facs in hindi – ये फोन की बैटरी 50 साल तक चलती है, आज चार्ज किया तो 2075 तक की छुट्टी – HIndi news, tech news

Last Updated:
चीन की एक कंपनी ने सिक्के से भी छोटे साइज वाली एक बैटरी बनाई है जो 50 साल तक चल सकती है. यानी अगर आप आज फोन चार्ज करते हैं तो आपको साल 2075 में चार्ज करना होगा.
50 साल में एक बार चार्ज करनी होगी ये फोन बैटरी
हाइलाइट्स
- चीन की कंपनी ने 50 साल चलने वाली बैटरी बनाई.
- बीटावोल्ट की बैटरी सिक्के से भी छोटी है.
- बैटरी फोन और ड्रोन में इस्तेमाल हो सकती है.
Phone Battery Lasts For 50 Years : चीन की एक स्टार्ट-अप कंपनी ने एक नई बैटरी बनाई है जिसके बारे में उसका दावा है कि यह बिना चार्ज किए या रखरखाव के 50 साल तक चल सकती है. इस कंपनी का नाम है बीटावोल्ट, जो चीन के बीजिंग में है. कंपनी का कहना है कि ये बैटरी एक परमाणु बैटरी है. मुझे पता है अब आपके मन में परमाणु शब्द को पढ़ते ही विशाल आकार का ख्याल आया होगा. लेकिन बीटावोल्ट की ये बैटरी एक सिक्के से भी छोटी है. कंपनी के अनुसार अपनी तरह की ये दुनिया की पहली बैटरी है.
अगली पीढ़ी की बैटरी का परीक्षण पहले से ही किया जा रहा है और जल्द ही इसके बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन की तैयारी की जा रही है. खासतौर से फोन और ड्रोन जैसे डिवाइसेज के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार बीटावोल्ट न्यूक्लियर एनर्जी बैटरी एयरोस्पेस, एआई उपकरण, चिकित्सा उपकरण, माइक्रोप्रोसेसर, उन्नत सेंसर, छोटे ड्रोन और माइक्रो-रोबोट जैसे लंबे समय तक चलने वाली बिजली आपूर्ति की जरूरतों को पूरा कर सकती है.
मोबाइल में कब होगा इस्तेमाल
बीटावोल्ट की ये टेक्नोलॉजी फिलहाल एयरोस्पेस प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल हो रही है, लेकिन आने वाले समय में इसे फोन के लिए इस्तेमाल करना संभव होगा. बीटावोल्ट इस पर काम कर रही है और इसे फोन और इसी तरह के डिवाइस के लिए डिजाइन करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा हो सकती है. इसे बनाने की कॉस्ट ही बहुत ज्यादा है. ऐसे में अगर आप ऐसे फोन पर थोडा ज्यादा खर्च करने के लिए अगर तैयार हैं, जिसकी बैटरी 50 साल तक चल सकती है तो आपके लिए ये बैटरी जल्दी ही सपने का सच होने जैसा लग सकती है. इस बैटरी वाले फोन को अगर आप आज चार्ज करते हैं तो उसे दोबारा साल 2075 में चार्ज करने की जरूरत पडेगी.
New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 11:45 IST
ये फोन की बैटरी 50 साल तक चलती है, आज चार्ज किया तो 2075 तक की छुट्टी
Source link