Tach – this Phone weighing 1 kg 200 pixel camera Lasts for a month on a single charge know its price | 1 किलो वजन वाला फोन, 200 पिक्सल का कैमरा, कीमत भी जान लीजिए | Hindi news, tech news

Last Updated:

इस फोन को एक बार चार्ज करने के बाद एक महीने तक यूज क‍िया जा सकता है. फोन में पीछे की तरफ सोलर पैनल भी द‍िया गया है. यानी आप इस फोन को धूप में भी चार्ज कर सकते हैं.

इस फोन को सूरज की रौशनी से भी चार्ज कर सकते हैं.

नई द‍िल्‍ली. अगर आप स्‍मार्टफोन एक्‍सप्‍लोर करना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके ल‍िए ही है. आपने अब तक दुन‍िया के बड़े-बड़े ब्रांड्स को नए और अलग-अलग फीचर के साथ फोन लॉन्‍च करते देखा होगा. क‍िसी का कैमरा सेटअप जोरदार होता है तो क‍िसी की बैटरी और प्रोसेसर जबरदस्‍त होते हैं. कुछ फोन अंडर वाटर शूट‍िंग का फीचर भी देते हैं. अब मोबाइल फोन कंपन‍ियां हल्‍के और स्‍ल‍िम फोन की तरफ जा रही हैं.  लेक‍िन आज हम ज‍िस फोन के बारे में बता रहे हैं, उसका वजन 1 क‍िलोग्राम है.

जी हां, ये फोन 1 क‍िलोग्राम वजन वाला है और इसमें पीछे की तरफ सोलर चार्ज‍िंग स‍िस्‍टम भी द‍िया गया है. यानी आप इस फोन को धूप में रख कर भी चार्ज कर सकते हैं. यही नहीं, फोन को एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे एक महीने तक इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

कुवैत में हो रहा मशहूर 
कुवैत के एक ब्‍लॉगर श‍िहाब ने इस मोबाइल का वीड‍ियो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट क‍िया है. श‍िहाब, कुवैत के मशहूर मोबाइल ब्‍लॉगर हैं जो गैजेट्स के बारे में बताते हैं. श‍िहाब के वीड‍ियो में जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार इस एक क‍िलोग्राम वाले फोन में 16जीबी रैम है और 512जीबी स्‍टोरेज. इस फोन में 200 मेगाप‍िक्‍सल कैमरा है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News