Tach – TikTok empty US app stores despite Donald Trump lifeline | बेसब्र हुआ TikTok, अमेरिकी ऐप स्टोर से हुआ गायब; रास नहीं आई Donald Trump की लाइफ लाइन | Hindi news, tech news
Agency:News18Hindi
Last Updated:
अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब अगर कोई अमेरिकी खरीदार इसे खरीद लेता है तो यह अमेरिका के ऐप स्टोर्स पर वापस लौट सकता है.
नई दिल्ली. अमेरिका में टिकटॉक पर बैन (TikTok Ban) को लेकर तमाशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए TikTok को अमेरिका में बैन कर दिया और फिर 75 दिनों के लिए उस पर से ये बैन हटा भी लिया. लेकिन हैरानी की बात ये है कि डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम के बावजूद TikTok ने अमेरिका के ऐप स्टोर्स से अपना बोरिया-बिस्तरा बांध लिया है. अब जब तक TikTok को किसी अमेरिकी खरीदार को नहीं बेच दिया जाता, यह अमेरिका में Apple या Google ऐप स्टोर पर वापस नहीं आएगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ही TikTok के ऑपरेशन को 75 दिन बढ़ाने से संबंधित एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है. बता दें कि अमेरिका में TikTok के करीब 17 करोड़ यूजर्स हैं और ट्रंप की जीत में TikTok का बहुत बडा योगदान रहा है.
यह भी पढ़ें : Truecaller ने आखिरकार iPhones पर जोड़ा Live Caller ID फीचर, ऐसे करें एक्टिवेट
बिडेन ने लगाया था बैन
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन के प्रशासन के शुरुआती साल में TikTok पर प्रतिबंध लगाना असंभव लग रहा था. हालांकि, अप्रैल 2024 में राष्ट्रपति बाइडेन ने एक कानून पर हस्ताक्षर किया, जिसमें ये कहा गया था कि TikTok की मूल कंपनी ByteDance को 9 महीने के भीतर ऐप का स्वामित्व किसी अमेरिकी खरीदार को सौंपना होगा और तभी वह अमेरिका में अपना अस्तित्व बचा सकती है. बाइडन सरकार को ये डर था कि चीन का ये ऐप, अमेरिकियों की जासूसी करने या डेटा कलेक्शन और कंटेंट में हेरफेर के जरिए अमेरिकी पब्लिक ओपिनियन को सीक्रेट तरीके से प्रभावित करने के लिए कर सकता है.
अगर लोग ऐप स्टोर पर ‘TikTok’ सर्च करें तो क्या होगा?
यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर में TikTok सर्च करने वाले Android यूजर्स को एक इसका आइकन दिखाई जरूर देगा, लेकिन इस पर क्लिक नहीं किया जा सकेगा. इस पर एक मैसेज लिखा हुआ आता है, जिसमें कहा गया है- क्या आप TikTok की तलाश कर रहे हैं?, उसके बाद एक नोट आता है, जिसमें लिखा होता है कि इस ऐप के डाउनलोड को वर्तमान अमेरिकी कानूनी आवश्यकताओं के कारण रोक दिया गया है. वहीं TikTok सर्च करने वाले iPhone यूजर्स को एक नोटिस मिलता है, जिसमें लिखा होता है – TikTok और अन्य ByteDance ऐप आपके देश या क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हैं.
New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 12:18 IST
अमेरिका में भी टिकटॉक की ‘दुर्गति’, ट्रंप ने दी थी 75 दिनों की मोहलत, मगर…
Source link