Tach – Top 10 Best Upcoming Phone Launches in January 2025 in hindi | Top 10 Best Upcoming Smartphone: नये साल के पहले ही महीने में आ रहे ये धाकड़ फोन, खरीदने की कर लें तैयारी | Hindi News, tech news
नई दिल्ली. साल 2024 में आपने देखा कि वैल्यू फॉर मनी वाले हैंडसेट खूब लॉन्च हुए. यानी आप जितनी कीमत में फोन खरीद रहे हैं, उसकी वैल्यू से कहीं ज्यादा फीचर्स आपको हैंडसेट में मिल रहे हैं. साल 2024 से पहले 2023 या 2022 में जो स्मार्टफोन आ रहे थे, उससे सस्ते और ज्यादा फीचर वाले हैंडसेट देखने को मिले.
आईफोन और सैमसंग गैलेक्सी की बात छोड़ दें तो करीब हर स्मार्टफोन कंपनी ने बजट सेग्मेंट में अपना हैंडसेट जरूर उतारा है. साल 2025 भी संभवत: ही होने वाला है. दिसंबर महीने में आने देखा कि बहुत से बजट और वैल्यू फॉर मनी वाले हैंडसेट देखने को मिले हैं.
जनवरी 2025 में आने वाले फोन
नये हैंडसेट लॉन्च होने के मामले में साल 2025, 2024 से बेहतर होने वाला है. कंपनियां बहुत सी सीरीज लेकर आने वाली हैंं. आइये शुरू करते हैं बजट फोन से और जानते हैं कि जनवरी 2025 में कौन से नये बजट हैंडसेट लॉन्च होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी हजारों लोगों की तरह भूल गए IRCTC का पासवर्ड, टेंशन मत लो, उपाय जान लो
15 हजार से कम दाम वाले हैंडसेट
मोटोरोला दिसंबर में अपना Moto g05 और Moto g15 हैंडसेट लॉन्च कर चुका है जो 10 से 15 हजार की कीमत में देखने को मिला है. अब जनवरी के पहले सप्ताह में भी मोटोरोला ऐसे कुछ हैंडसेट लॉन्च कर सकता है. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही मोटोरोला अपने यूजर्स को बजट फोन का सरप्राइज दे सकता है.
इस प्राइस रेंज में Redmi 14C 5G भी लॉन्च होने वाला है. इसकी कीमत 11000 से 12000 के करीब हो सकती है. फोन को 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. फोन में 6.68 इंच का डिस्प्ले हो सकता है और इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन2 प्रोसेसर होने की संभावना है. स्मार्टफोन में डुअल 5G सिम सपोर्ट हो सकता है और इसमें 5,160mAh की बैटरी होने की उम्मीद है.
20 हजार से कम दाम वाले हैंडसेट
इसमें एक सीरीज आने वाली है, POCO X7 Neo सीरीज. X सीरीज हमेशा वैल्यू फॉर मनी होते है और इनके कैमरा भी अच्छे होते हैं. कंपनी इसे जनवरी के मिड में लॉन्च कर सकती है. इस रेंज में इंफिनिक्स भी अपने हैंडसेट लॉन्च कर सकता है. लेकिन इस बारे में कोई क्लैरिटी नहीं है.
यह भी पढ़ें: 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी, एक बार चार्ज करने पर चलता है पूरे दिन, जानिये कितनी है इस फोन की कीमत
20 से 30 हजार की रेंज में
इस प्राइस रेंज में दो तीन जबरदस्त सीरीज आने वाली है. इसमें से एक है realme 14 pro. इस फोन सीरीज में आपको काफी हद तक फ्लैगशिप फोन के फीचर देखने को मिलेंगे. इसमें 6.7 इंच का माइक्रो क्वाड कर्व्ड Amoled स्क्रीन होने वाला है. इस सीरीज के फोन स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 से लैस होंगे. इसमें पेप्सीको कैमरा देखने को मिलेगा. इसके बारे में ये भी कहा जा रहा है कि ये कलर चेंजिंग बैक के साथ आ रहा है. इसे IP69 की रेटिंग मिली है, इसलिए पानी और धूल से बचाव होगा.
इसके अलावा POCO X7 सीरीज के कुछ टॉप सेग्मेंट वाले हैंडसेट इस प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकते हैं. इसमें 6550mAh की मजबूत बैटरी देखने को मिलेगी. डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. ये फोन भी जनवरी के बीच लॉन्च होने वाला है.
30 से 50 हजार के दाम में
इस रेंज में Oneplus 13 और Oneplus 13R आ रहे हैं. इनकी लॉन्चिंंग 7 जनवरी 2025 को होगी. वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होने की उम्मीद है और इसमें 2K रिजोल्यूशन वाला 6.8-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. इसमें 50MP हैसलब्लैड ट्रिपल कैमरा सिस्टम होने की संभावना है और इसमें 6,000mAh की बैटरी हो सकती है. Oneplus13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन3 प्रोसेसर हो सकता है. इसमें 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. 50MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: मिलिए उस महिला से जिसने ठुकरा दिया था रतन टाटा का बिजनेस ऑफर, एक साल में कमाए 2300 करोड़ रुपये
इस रेंज में OPPO Reno13 5G सीरीज भी भारत में लॉन्च होगा. Reno13 5G सीरीज में OPPO Reno13 5G और OPPO Reno13 Pro 5G शामिल होंगे. दोनों मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट पर चलेंेगे. इनमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.83-इंच की AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है. सीरीज में 50MP का मेन कैमरा और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,640mAh की बैटरी हो सकती है.
75000 रुपये के रेंज में
उम्मीद है कि सैमसंग 22 जनवरी 2025 को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung S25 सीरीज पेश करेगा. सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S25, सैमसंग S25 प्लस, सैमसंग S25 स्लिम और सैमसंग S25 अल्ट्रा शामिल होंगे. गैलेक्सी S25 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है. इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है. सैमसंग S25 प्लस और S25 स्लिम में 6.6 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है. सैमसंग S25 अल्ट्रा में 200MP का मुख्य कैमरा और सेकेंडरी 50MP सेंसर होने की उम्मीद है. सैमसंग गैलेक्सी S25 की कीमत 75,000 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 14:19 IST
Source link