Tach – Top 5 laptops under rs 60000 get 30 percent discount on laptops in Amazon Republic Day Sale | 60000 से कम दाम में म‍िल रहे ये 5 धांसू लैपटॉप, Amazon पर लगी है खरीदारों की रेस | Hindi news, tech news

Last Updated:

अगर आप लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेक‍िन ज्‍यादा कीमत होने की वजह से बेस्‍ट परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब आपकी ये मुराद पूरी हो जाएगी. क्‍योंक‍ि अब आप 60000 से कम दाम में जोरदार लैपटॉप खरीद…और पढ़ें

नई द‍िल्‍ली. जब भी आप लैपटॉप खरीदने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले अपनी जरूरत को देखते हैं. जैसे आप लैपटॉप क्‍यों खरीदना चाहते हैं- जैसे गेम‍िंग के ल‍िए या ऑफ‍िस के काम के ल‍िए या वीड‍ियो एड‍िट‍िंग के ल‍िए आद‍ि. फ‍िर इसके बाद आप अपने बजट को देखते हैं. लेक‍िन मुश्‍क‍िल ये आती है क‍ि जब आप अपने हेवी वर्क के ल‍िए कोई लैपटॉप पसंद करते हैं तो उसकी कीमत बहुत ज्‍यादा आती है. अगर ऐसा है तो परेशान हों.  हमने सबसे अच्छे गेमिंग लैपटॉप की एक ल‍िस्‍ट तैयार की है, जिन्हें आप बिना ज्‍यादा पैसे खर्च किए खरीद सकते हैं. ये लैपटॉप कई बैंक ऑफर, डील और छूट के साथ उपलब्ध हैं, ज‍िसके बाद आप इन्‍हें बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं.

अमेजन पर चल रहे र‍िपब्‍ल‍िक डे सेल की वजह से आप HP, ASUS, Lenovo और कई अन्य लोकप्रिय ब्रांडों के लैपटॉप 60 हजार से कम दाम में खरीद सकते हैं. क्‍योंक‍ि इन टॉप ब्रांडों के लैपटॉप पर 30% तक की छूट म‍िल रही है. अगर आप Amazon सेल के दौरान मिड-रेंज लैपटॉप की तलाश में हैं, तो 60000 रुपये से कम कीमत वाले टॉप 5 लैपटॉप यहां देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Amazon की रिपब्लिक डे सेल शुरू, 40 हजार से कम दाम में म‍िल रहा iPhone 15

60 हजार से कम दाम में लैपटॉप 

1. ASUS Vivobook 16: 512GB SSD वैरिएंट वाला ये लैपटॉप 85990 रुपये का है. जो अमेजन पर 29% की छूट पर उपलब्‍ध है. इस लैपटॉप बैंक ऑफर भी म‍िल रहा है, ज‍िसके बाद इसकी कीमत 60000 रुपये से कम हो गई है.

2. Lenovo IdeaPad Slim 3: यह फीचर से भरा लैपटॉप Amazon Republic Day सेल में 30% की छूट पर म‍िल रहा है. इसकी कीमत 59990 रुपये हो गई है.

3. Dell Inspiron 14: यह 13वीं जेनरेशन के Intel Core i5 प्रोसेसर से लैस वर्कस्टेशन लैपटॉप है. Amazon पर यह लैपटॉप 22% की छूट पर म‍िल रहा है.

4. HP 15: यह एक और हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप है जिसकी कीमत 71,773 रुपये है. हालांकि, Amazon सेल के दौरान खरीदार इसे सिर्फ 53990 रुपये में खरीद सकते हैं, जिस पर 25% की छूट मिल रही है.

5. एचपी पैवेलियन लैपटॉप 14: खरीदार रिपब्लिक डे सेल के दौरान अमेजन से 27% की छूट पर एचपी पैवेलियन 14 खरीदने पर विचार कर सकते हैं.

hometech

60000 से कम दाम में म‍िल रहे 5 धांसू लैपटॉप, Amazon पर लगी है खरीदारों की रेस


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News