Tach – TRAI latest Update Now your numbers will not be closed even if you do not recharge | TRAI अपडेट: अब रिचार्ज न कराने पर भी बंद नहीं होगा नंबर.. |HIndi news, tech news
Agency:News18Hindi
Last Updated:
अगर आप दो नंबर यूज करते हैं और आपको दोनों को एक्टिव रखने के लिए बार-बार उन्हें रिचार्ज कराना पड़ता है और महंगा प्लान लेना पड़ता है तो अब आप राहत की सांस ले सकते हैं. क्योंकि अब ट्राई गजब का नियम लेकर आ…और पढ़ें
नई दिल्ली. अगर आप भी इस बात से परेशान रहते हैं कि आपको बार-बार महंगा रिचार्ज कराना पड़ता है तो आपके लिए खुशखबरी है. अब रिचार्ज न कराने पर भी आपका सिम कार्ड बंद नहीं होगा. एक से ज्यादा सिम कार्ड रखने वालों के लिए ये खुशखबरी है. अब रिचार्ज न कराने पर भी सिम कार्ड 90 दिनों तक चलता रहेगा. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सिम कार्ड की वैधता को लेकर नए नियम जारी किए हैं. नए नियमों के आने के बाद यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करवाने के झंझट से आजादी मिलेगी और कम खर्च होगा.
अगर आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं होता है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस बचा हुआ है, तो कंपनी 20 रुपये काट लेगी और 30 दिनों की और एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे देगी. इस तरह आपका नंबर बिना रिचार्ज के 120 दिनों तक एक्टिव रह सकता है.
यह भी पढ़ें : Recharge Plan: वॉयस कॉल और SMS के लिए Airtel ले आया दो किफायती प्लान, Jio और Vi के छूटे पसीने
कंपनियां क्या दे रही हैं ऑफर
एयरटेल: बिना रिचार्ज के सिम कार्ड 90 दिनों से ज्यादा समय तक एक्टिव रहेगा. इसके बाद आपको नंबर को फिर से एक्टिवेट करने के लिए 15 दिन का समय मिलेगा. अगर इसके बाद भी आप रिचार्ज नहीं कराते हैं तो सिम कार्ड बंद हो जाएगा.
वोडाफोन-आइडिया: आप बिना रिचार्ज के सिम कार्ड को 90 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आपको कम से कम 49 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.
यह भी पढ़ें : BSNL के इस बजट-फ्रेंडली रिचार्ज प्लान ने मचा दिया तहलका, ₹797 में 10 महीने मिल रही मुफ्त कॉल, SMS, डेटा और बहुत कुछ
बीएसएनएल: बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना रिचार्ज के 180 दिनों तक एक्टिव रहेगा.
जियो: अगर आपके पास जियो का नंबर है तो ये बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा. इस दौरान इनकमिंग कॉल की सुविधा आखिरी रिचार्ज प्लान के आधार पर एक महीने, एक हफ्ते या कुछ दिनों के लिए हो सकती है.
New Delhi,Delhi
January 26, 2025, 23:38 IST
TRAI अपडेट: अब रिचार्ज न कराने पर भी बंद नहीं होगा नंबर..
Source link