Tach – TRAI new rules you will soon get 365 days validity in 10 recharge | 10 रुपये के रिचार्ज में 365 दिनों की वैलिडिटी; TRAI जल्‍द ला रहा नया नियम | Hindi news, tech news

Last Updated:

ट्राई ने दिसंबर 2024 में टेलीकॉम यूजर्स के लिए नए नियम जारी क‍िए. जिसमें टेलीकॉम कंपनियों को 2जी यूजर्स के लिए किफायती रिचार्ज प्लान लाने को कहा गया था. बता दें क‍ि देश में करीब 15 करोड़ मोबाइल यूजर्स 2जी का उपयोग कर रहे हैं….और पढ़ें

ट्राई ने द‍िसंबर 2024 में नये न‍ियम जारी क‍िए थे.

नई द‍िल्‍ली. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी TRAI ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिससे 150 मिलियन भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को फायदा होने वाला है. ये वो यूजर्स हैं जो 2G सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे यूजर्स जो वॉयस कॉल और एसएमएस जैसी बुनियादी मोबाइल सेवाओं पर निर्भर हैं, उन्‍हें अक्सर महंगे रिचार्ज प्लान की वजह से परेशानी का सामना करना पडता है. उन्‍हें र‍िचार्ज में गैरजरूरी डेटा म‍िल जाता है, ज‍िसका वो इस्‍तेमाल कर ही नहीं पाते.

इसे देखते हुए TRAI ने 24 दिसंबर को एक नया अपडेटेड दिशा-निर्देश जारी क‍िए.ज‍िसमें दूरसंचार कंपनियों को नए नियमों का पालन करते हुए किफायती प्लान लॉन्च होंगे.

यह भी पढ़ें : BSNL के दो सस्‍ते प्रीपेड प्‍लान ने मचा द‍िया धमाल, एक में मिल रहा 84 द‍िनों तक रोज 3GB डेटा

10 रुपये से शुरू होगा रिचार्ज प्लान
नए नियमों के अनुसार एयरटेल, जियो, बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया (Vi) जैसी सभी टेलीकॉम कंपन‍ियों को टॉप-अप वाउचर पेश करने होंगे जो 10 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा एक बड़े अपडेट में, TRAI ने स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की वैधता 90 दिनों से बढ़ाकर 365 दिन कर दी है. यह परिवर्तन सुनिश्चित करता है कि यूजर अब दीर्घकालिक, लागत-प्रभावी रिचार्ज विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं.

दूरसंचार ऑपरेटरों को वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान बनाने का निर्देश दिया गया है, जो विशेष रूप से 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए तैयार किए गए हैं जिन्हें इंटरनेट सेवाओं की आवश्यकता नहीं है.

फ‍िलहाल इन यूजर्स को डेटा वाले प्‍लान के लिए अधिक भुगतान करना पड़ता है. ये उनकी मजबूरी है, क्‍योंक‍ि टेलीकॉम ऑपरेटर्स के पास स‍िर्फ वॉइस और एसएमएम के ल‍िए कोई स्‍पेस‍िफ‍िक प्‍लान नहीं है. जबकि उन्हें डेटा की आवश्यकता नहीं होती है फ‍ि भी उन्‍हें ये लेना पड़ता है, ज‍िसका वो इस्‍तेमाल भी नहीं कर पाते.

बताया जा रहा है कि ट्राई के दिशा-निर्देश पहले ही लागू किए जा चुके हैं और टेलीकॉम कंपनियों को इसे लागू करने के ल‍िए कुछ हफ्ते का समय दिया गया है. हालांकि आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जनवरी के अंत तक किफायती रिचार्ज प्लान बाजार में आने की उम्मीद है.

hometech

10 रुपये के रिचार्ज में 365 दिनों की वैलिडिटी; TRAI जल्‍द ला रहा नया नियम


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News