Tach – Truke Buds Echo Launched truke echo buds price and features in hindi | 70 घंटे का प्लेटाइम के साथ लॉन्च हुआ Truke Buds Echo | Hindi news, tech news

Agency:News18Hindi
Last Updated:
Truke Buds Echo Launched: Truke ने Buds Echo को 24-बिट लॉसलेस ऑडियो, 70 घंटे की बैटरी, 360° स्पैटियल ऑडियो और गेमिंग के लिए 40ms लो लेटेंसी के साथ लॉन्च किया है. भारत में बड की सेल 18 फरवरी से शुरू हो जाएगी.
Truke Buds Echo की सेल 18 फरवरी से शुरू होगी.
हाइलाइट्स
- Truke Buds Echo में 70 घंटे की बैटरी लाइफ है.
- 24-बिट लॉसलेस ऑडियो और 40ms लो लेटेंसी फीचर.
- भारत में कीमत 1,499 रुपये, बिक्री 18 फरवरी से.
Truke Buds Echo Launched: अगर आप ईयर बड्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो नए ईयर बड्स के बारे में भी एक बार जान लीजिए. ट्रूक ने पिछले साल बीटीजी क्रिस्टल गेमिंग ईयरबड्स लॉन्च करने के बाद अब Truke Buds Echo लॉन्च किया है. इसके साथ ही Truke ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को आगे बढाया है. बता दें कि Truke एक जर्मनी मूल की कंपनी है और भारत में इसका पहला ऐसा प्रोडक्ट है जिसमें 24-बिट स्पैशियल ऑडियो फीचर है. ईयरबड्स पर पर्ल एसेंस फिनिश और ट्रांसपेरेंट केस के साथ, Buds Echo एक स्लीक और कंटेम्पररी डिजाइन दे रहा है.
भारत में Truke Buds Echo की सेल 18 फरवरी से शुरू हो जाएगी. आप इसे Amazon.in, Flipkart और Truke.in वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 1,499 रुपये है. अर्ली कस्टमर्स को 1,299 रुपये के स्पेशल प्राइस पर मिल रहा है.
Truke Buds Echo के स्पेसिफिकेशन और फीचर
1. इसका डिजाइन : ईयबड्स में पर्ल एसेंस फिनिश दिया गया है और एक ट्रासपेरेंट केस के कारण इसे एक मॉडर्न लुक मिल रहा है.
2. 24-बिट लॉसलेस स्पैशियल ऑडियो : बड्स में 24 बिट लॉसलेस ऑडियो है, जो आवाज में क्लैरिटी देता है.
3. माइक्रोफोन और कॉल क्वॉलिटी : बड्स में क्लिय कॉल और बैकग्राउंड नॉइस रिडक्शन के लिए PureVoice ENC के साथ क्वाड माइक दिया गया है.
4. एक्टिव नॉइस कैंसलेशन: इसमें एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर भी है. यानी बात करते वक्त आसपास की आवाजें आपको डिस्टर्ब नहीं करेंगी.
5. मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी : इस बड में डुबल डिवाइस कनेक्टिविटी दी गई है. आप कॉल, म्यूजिक और काम से रिलेटेड डिवाइस पर स्विच कर सकते हैं.
6. बैटरी लाइफ : ये बड चार्जिंग केस के साथ 70 घंटे तक का प्लेटाइम देता है.
7. लो लेटेंसी मोड : बड में 40ms अल्ट्रा लो लेटेंसी है. गेमिंग या वीडियो वॉचिंग के लिए ये परफेक्ट है.
8. कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस :इसका चार्जिंग केस बेहद कॉम्पैक्ट है, जिसे आप आसानी से लेकर ट्रैवल कर सकते हैं.
9. वारेंटी और सपोर्ट : इस बड के साथ आपको 12 महीने की वारेंटी मिल रही है. भारत में इसके 350 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं.
New Delhi,Delhi
February 12, 2025, 08:40 IST
70 घंटे का प्लेटाइम और 24 बिट लॉसलेस ऑडियो के साथ लॉन्च हुआ Truke Buds Echo
Source link