Tach – Uber ने लॉन्च किया नया फीचर,यूजर्स सीधे उबर ऐप से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट – News18 hindi

Last Updated:
Uber ऐप के जरिए अब आप मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं. आइये आपको इसके बारे में यहां पूरी डिटेल बताते हैं और साथ में ये भी जानिये कि ये सुविधा आपके शहर में है या नहीं.
Uber से मेट्रो टिकट बुक करें
हाइलाइट्स
- दिल्ली में Uber ऐप से मेट्रो टिकट बुकिंग शुरू.
- ONDC की मदद से Uber ने मेट्रो टिकटिंग सेवा शुरू की.
- 2025 तक तीन और शहरों में लॉन्च होगी सेवा.
नई दिल्ली. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अक्सर दिल्ली मेट्रो सेवा का लाभ उठाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप अपने Uber के जरिए भी अपने लिए दिल्ली मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं. जी हां, Uber ने अपने प्लेटफॉर्म पर मेट्रो टिकटिंग की शुरुआत की है, जिससे दिल्ली मेट्रो के यात्री सीधे Uber ऐप के जरिए टिकट खरीद सकेंगे. ये सेवा, ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) की मदद से शुरू हुई है और यह राइड-हेलिंग कंपनी की भारत के महत्वाकांक्षी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क के साथ पहली साझेदारी है.
यह फीचर राजधानी में अभी शुरू होगा और 2025 तक भारत के तीन अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा. Uber के अनुसार, कंपनी ONDC के माध्यम से B2B लॉजिस्टिक्स भी पेश करने की योजना बना रही है, जिससे व्यवसाय बिना अपनी खुद की फ्लीट के Uber के ऑन-डिमांड डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे.
देश में पहली बार
यह Uber का भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ पहला इंटीग्रेशन है और इसका उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुगम और सुलभ बनाना है. Uber फिलहाल अपनी ऐप पर कई परिवहन विकल्प प्रदान करता है, जिनमें दोपहिया वाहन, ऑटो, कार और बसें शामिल हैं. कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि मेट्रो टिकटिंग फीचर को 2025 में तीन और भारतीय शहरों में विस्तारित किया जाएगा.
Uber के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर प्रवीन नेप्पल्ली नागा ने कहा कि ये साझेदारी Uber को एक संपूर्ण मोबिलिटी प्लेटफॉर्म बनने में मदद करेगी. उन्होंने आगे बताया कि यह इंटीग्रेशन Uber की यात्रा में यूजर्स को कई परिवहन साधनों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Source link