Tach – Upcoming Smartphone in February 2025 in india from iQOO Neo 10R to Xiaomi 15 Series | Upcoming Smartphone in February 2025: नया फोन खरीदने से पहले देख लें लिस्ट, फरवरी में आने वाले हैं धाकड़ फोन | Hindi news, tech news
Agency:News18Hindi
Last Updated:
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं, तो जरा रुकिए, क्योंकि फरवरी महीने में बहुत से नए हैंडसेट लॉन्च होने वाले हैं. इनमें बजट फ्रेंडली हैंडसेट से लेकर फ्लैगशिप फोन तक शामिल हैं. यहां पूरी लिस्ट देखें….और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फरवरी में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे.
- iQOO Neo 10R, Xiaomi 15 सीरीज, Vivo V50 सीरीज लॉन्च होंगे.
- OnePlus Open 2 और Samsung के नए हैंडसेट भी आएंगे.
नई दिल्ली. जनवरी 2025 में स्मार्टफोन लॉन्च की झड़ी लगी थी और फरवरी में भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है. क्योंकि, जनवरी की तरह ही फरवरी में भी कई हैंडसेट आने वाले हैं. iQOO Neo 10R से लेकर Xiaomi 15 Series और Vivo V50 Series तक, ब्रांड किचन सिंक को छोड़कर हर चीज ला रहे हैं. बजट-फ्रेंडली बाइट्स से लेकर फुल-कोर्स फ्लैगशिप मील तक डिवाइस की भरमार होने वाली है. तो अगर आप अपने लिए चमचमाता हुआ नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंंग कर रहे हैं तो जरा रुकिए, अभी फरवरी के पिटारे में बहुत कुछ बाकी है.
फरवरी की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही दुनियाभर के स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने-अपने हैंडसेट को लॉन्च से पहले टचअप देने में लगे हैं. इस महीने सैमसंग एक बार फिर अपने नए हैंडसेट के साथ आ रहा है. सैमसंग ने जनवरी में Galaxy S25 सीरीज लॉन्च किया है. अब फरवरी में भी वो नए हैंडसेट के साथ आ रहा है. आइये आपको बताते हैं कि फरवरी में कौन-कौन से हैंडसेट लॉन्च होने वाले हैं. इनके संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में भी जान लीजिए.
यह भी पढ़ें : Nothing Phone 3a, 3a Pro की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, इस तारीख को भारत में रख रहा कदम; जानें संभावित कीमत
फरवरी में आने वाले हैं ये स्मार्टफोन
iQOO Neo 10R
iQOO का ये फोन 30000 रुपये के सेग्मेंट में आ सकता है. iQOO Neo 10R फोन ब्लू आर वाइट कलर में आ सकता है. कंपनी के टीजर के अनुसार फोन में स्क्वेयर शेप कैमरा मॉड्यूल होगा. इसमें अंंडर द हुड Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 SoC मिल सकता है. फोन में 6,400mAh की बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जिंंग सपोर्ट मिल सकता है. फोन में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा वाइड और 16MP का सेल्फी शूटर हो सकता है.
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 सीरीज को मिला हिंदी का सपोर्ट, अब हिन्दी में पूछे AI Gemini से सवाल
Xiaomi 15 सीरीज
Xiaomi 15 सीरीज को चीन में लॉन्च किया जा चुका है. भारत में ये Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है. Xiaomi 15 में आपको Xiaomi 14 जैसी डिजाइन देखने को मिल सकती है. फोन में 5,400mAh बैटरी के साथ 90W हाइपचार्ज सपोर्ट मिल सकता है. फोन में 6.36 इंच की स्क्रीन हो सकती है. फोन में ट्रिपल लेईका अल्ट्रा-हाई-स्पीड लेंस सेटअप हो सकता है. Xiaomi 15 संभवत: Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस होगा.
OnePlus Open 2
वनप्लस भी अपना OnePlus Open 2 फोन लेकर आ रहा है. हालांकि कंपनी ने इस फोन को लेकर कोई टीजर जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में 6,000mAh बैटरी होगी और ये 12GB या 16GB RAM कंफिगरेशन में आ सकता है. फोन में Android 15 आधारित OxygenOS 15 होने की उम्मीद है. इस फोन में आपको AI फीचर भी मिलेंगे.
Vivo V50 सीरीज
Vivo भी फरवरी में अपना V50 फोन भारत में लॉन्च कर सकता है. संभवत: फरवरी के तीसरे सप्ताह में V50 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है. संभवत: Vivo V50 में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकता है. अंडर द हुड इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट होगा. इसके साथ 5,870mAh की बैटरी हो सकती है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है.
New Delhi,Delhi
February 02, 2025, 08:20 IST
Upcoming Smartphone in February 2025: नया फोन खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
Source link