Tach – Vivo V50 launched in India know about price and specifications in hindi | 30 म‍िनट तक रखो पानी में, नहीं होगा बाल भी बांका; Vivo ने उतारा ऐसा धांसू फोन, दूसरे ब्रांड्स के छूटे पसीने | HIndi news, tech news

Agency:News18Hindi

Last Updated:

Vivo V50 को क्‍वाड कर्व्‍ड ड‍िस्‍प्‍ले और स्‍ल‍िम ड‍िजाइन के साथ लॉन्‍च क‍िया गया है. Vivo के नए स्‍मार्टफोन में Zeiss कैमरा है. इसमें और कौन से फीचर्स हैं और भारत में इसकी क‍ितनी कीमत है, जान‍िये.

vivo v50 को भारत में लॉन्‍च कर द‍िया गया.

हाइलाइट्स

  • Vivo V50 को भारत में लॉन्च किया गया है.
  • फोन में 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग है.
  • Vivo V50 की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है.

नई द‍िल्‍ली. Vivo ने आख‍िरकार V50 को भारत में लॉन्‍च कर द‍िया है. इस फोन को आप म‍िड रेंज के प्रीम‍ियम फोन के रूप में देख सकते है. इससे पहले ब्रांउ ने Vivo V40 को लॉन्‍च क‍िया था. Vivo V50 के फीचर्स को देखने के बाद आपको कई बार वाओ वाली फील‍िंग आएगी. शुरुआत इस बात से करते हैं क‍ि इस फोन को आप आधे घंटे तक अगर पानी में भी रखें तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. यानी बरसात में भी आप इसे बेह‍िचक इस्‍तेमाल कर सकते हैं. Vivo का नए स्‍मार्टफोन पतला है और इसमें 6000mAh बैटरी दी गई है.

Vivo V50 के कीमत की बात करें तो भारत में इसके 8GB RAM और 128GB स्‍टोरेज की कीमत 34,999 रुपये है. फोन तील वेर‍िएंट में लॉन्‍च क‍िया गया है. 8GB+256GB वेर‍िएंट की कीमत 36,999 रुपये है और 12GB+512GB वेर‍िएंट को आप 40,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 25 फरवरी से Amazon, Flipkart आर Vivo की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. आप इसे प्री बुक भी कर सकते हैं. फोन की प्री-बुक‍िंग आज से शुरू है. Vivo V50 तीन कलर्स में आ रहा है- रोज रेड, टाइटेन‍ियम ग्रे और स्‍टारी नाइट.

यह भी पढ़ें : Tech Tips: फोन चार्ज‍िंग में लगाकर क्‍या आप भी करते हैं ये काम? तबाह कर देगी ये आदत; नोट कर लें

Vivo V50 के स्‍पेस‍िफ‍िकेश
ड‍िस्‍प्‍ले : Vivo V50 में 6.77 इंच का FHD+ क्‍वाड कर्व्‍ड AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले है. ये 120Hz र‍िफ्रेश रेट और 4500 नीट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
प्रोसेसर : फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर है, जो Vivo V40 में भी इस्तेमाल क‍िया गया था.
कैमरा : Vivo V50 का कैमरा बहुत जबरदस्‍त है. पीछे की तरफ OIS के साथ एक 50MP प्राइमरी कैमरा है और एक 50MP वाइड एंगल कैमरा है. इस फोन में सेल्‍फी के ल‍िए भी 50MP कैमरा द‍िया गया है.

बैटरी और चार्ज‍िंग : फोन में 6000mAh की बैटरी है और इसके साथ 90W फास्‍ट चार्ज‍िंग सपोर्ट है.
सॉफ्टवेयर : Vivo V50 फोन Android 15 के साथ आउट ऑफ द बॉक्‍स Funtouch OS 15 पर चलता है. इसके साथ खरीदार को तीन साल का OS अपडेट म‍िल रहा है .
अन्‍य फीचर : फोन को IP68 और IP69 रेट‍िंग म‍िली है. यानी आप इसे जेब में रखकर बेफ‍िक्र आधे घंटे तक होली खेल सकते हैं. इसमें फ‍िंगरप्र‍िंट सेंसर और Bluetooth 5.4 है.

hometech

30 म‍िनट तक रखो पानी में, नहीं होगा बाल भी बांका; Vivo ने उतारा ऐसा धांसू फोन


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News