Tach – Vivo X200 first sale begins Check price offers specs in hindi | Vivo X200 सीरीज की सेल शुरू, कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन चेक करें |
नई दिल्ली. स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो (Vivo) की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Vivo X200 और X200 Pro की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है. वीवो ने इस सीरीज को 12 दिसंबर को लॉन्च किया था और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन, वीवो ई-स्टोर और इसके रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं.
फोन की शुरुआती कीमत 65,999 रुपये है. बता दें कि वीवो के इस सीरीज में फ्लैगशिप मीडियाटेक चिपसेट का उपयोग किया गया है. आइए इस फोन पर मिल रहे ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं .
Vivo X200 और X200 Pro की कीमत, ऑफर और उपलब्धता
Vivo X200 की कीमत 65,999 रुपये से शुरू है. इस कीमत में आपको 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए आपको 71,999 रुपये देने होंगे. वहीं Vivo X200 Pro के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 94,999 रुपये है. आप इसे Amazon और कई और भी वेबसाइट्स से खरीर सकते हैं. आज बिक्री के साथ ही कंपनी ने इन हैंडसेट्स पर कुछ बैंक ऑफर की घोषणा भी की है.
यह भी पढ़ें- WhatsApp पर कनेक्ट कर लेंगे ChatGPT तो खत्म हो जाएगी आपकी आधी टेंशन, ये है तरीका
1. आप अगर इस फोन को EMI पर खरीदना चाहते हैं तो नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं. 24 महीने के 2750 प्रति माह की किश्त पर आप फोन खरीद सकते हैं.
2. चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी त की छूट है.
3. 1 साल की एक्सटेंडेड वारेंटी और 60 फीसदी तक कैशबैक के अलावा अगर आप Jio यूजर हैं तो 6 महीने के लिए 10 OTT ऐप्स का एक्सेस फ्री में मिलेगा.
4. 40 फीसदी तक वी-शील्ड प्रोटेक्शन पर छूट
Vivo X200 के स्पेसिफिकेशन और फीचर
Vivo X200 में 6.67 इंच की 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन है जिसमें PWM डिमिंग, HDR10+ और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस जैसी खासियत हैं. यह 5,800mAh की बैटरी पर चलता है. यह 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. फोन के साथ आपको चार्जर भी मिलेगा. फोन नेचुरल ग्रीन और टाइमलेस कॉसमॉस ब्लैक फिनिश कलर में उपलब्ध है. X200 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है.
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 23:21 IST
Source link