Tach – Vodafone Idea 5G launch Update Nokia Completes 5G Equipment Deliveries for Vodafone Idea read details in hindi – Vodafone Idea 5G Update: VI के 5G रोलआउट से पहले Nokia ने कर ली पूरी तैयारी, पढ़ें डिटेल – Hindi news, tech news

Last Updated:
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने मार्च 2025 में मुंबई से 5G सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है. इसके बाद, अप्रैल 2025 में दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, और पटना में भी 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी.
vodafone idea 5जी सेवा रोजआउट करने की तैयारी में जुटा है
हाइलाइट्स
- Vi मार्च 2025 में मुंबई से 5G सेवाएं शुरू करेगा.
- अप्रैल 2025 में दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, और पटना में 5G सेवाएं.
- नोकिया ने Vi के लिए सभी 5G उपकरणों की डिलीवरी पूरी की.
नई दिल्ली. वोडाफोन आइडिया (Vi) के लिए नोकिए एक 5G प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता के रूप में काम कर रहा है. नोकिया ने घोषणा की है कि उसने भारत की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी के लिए सभी उपकरणों की डिलीवरी पूरी कर ली है. नोकिया ने कहा कि साल 2025 Vi के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि यह मार्च में कॉमर्शियल 5G सेवाओं को लॉन्च करने के लिए अपने नेटवर्क को तैयार कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह अपने लेटेस्ट 5G और 4G बेसबैंड और रेडियो मॉड्यूल के साथ Vi का सपोर्ट कर रहा है, क्योंकि ऑपरेटर प्रमुख बाजारों में 5G सेवाओं के चरणबद्ध रोलआउट के लिए कमर कस रहा है.
बता दें कि वोडाफोन आइडिया (Vi) ने मार्च 2025 में मुंबई से 5G सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है. इसके बाद, अप्रैल 2025 में दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, और पटना में भी 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी. वोडाफोन आइडिया 5G सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू करेगा.
क्या है प्लान
नोकिया के अनुसार मार्च 2025 तक वह 60,000 से ज्यादा टेक्नोलॉजी साइट्स और हजारों नई 4G साइट्स देने के लिए तैयार है. इसके अलावा, नोकिया ने कहा कि घने आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में सर्विस एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए अल्ट्रा-लीन साइट्स तैनात की जा रही हैं.
वोडाफोन आइडिया 5G सेवाओं के रोलआउट की खास बातें:
1. VI के अनुसार वह 5G सर्विस को चरणबद्ध तरीके से करेगा और इसकी शुरुआत वो शहरी क्षेत्रों से करेगा.
2. कंपनी के अनुसार 5जी सर्विस को लाने के लिए वो अपना इंवेस्टमेंट बढ़ा रहा है.
3. कंपनी इसके लिए डीलर कमीशन और प्रमोशनल खर्चों में भी बढ़ोतरी कर सकती है. उसकी नजर Jio और Airtel के हाई-वैल्यू 5G प्रीपेड यूजर्स पर है.
4. कंपनी इनडोर कवरेज प्लस टेक्नोलॉजी पर आ रही है, जिससे उसे उम्मीद है कि घरों, ऑफिसेज और कमर्शियल जगहों में इनडोर नेटवर्क की क्वालिटी सुधारेगी.
New Delhi,Delhi
March 06, 2025, 19:34 IST
VI 5G Update: VI के 5G रोलआउट से पहले Nokia ने कर ली पूरी तैयारी, पढ़ें डिटेल
Source link