Tach – Vodafone Idea 5G service started in these 17 cities of india | Vodafone Idea यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, इन 17 शहरों में शुरू हुई 5G सर्विस| Hindi News, Telecom News
नई दिल्ली . वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भारत में चुपचाप 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं. हालांकि वोडाफोन आइडिया ने फिलहाल इसे सिर्फ 17 सर्किलों में ही लॉन्च किया है, लेकिन जल्द ही बाकी शहरों में भी इसे लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. दूरसंचार सेवा प्रदाता ने जिन 17 शहरों में अपनी 5G सेवाएं शुरू की हैं, उनमें बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली जैसे बड़े शहर शामिल हैं. कंपनी के सीईओ ने जनवरी 2024 में कहा था कि भारत में 5G रोलआउट छह से सात महीनों के भीतर शुरू हो जाएगा. हालांकि, एयरटेल और रिलायंस यूजर्स से तुलना करें तो वोडाफोन आइडिया यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी के लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा है.
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने 17 शहरों में शुरू की 5G सेवा
Vi अब पूरे भारत में 17 लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्रों (LSA) में 5G कनेक्टिविटी दे रहा है. फिलहाल इस लॉन्च को छोटे पैमाने पर कहा जा रहा है, क्योंकि नेटवर्क इन शहरों के भीतर खास जगहों पर उपलब्ध है. रिपोर्ट के अनुसार, Vi ने 3.3GHz और 26GHz स्पेक्ट्रम दोनों पर 5G लगाया है. इसका इस्तेमाल प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स कर सकते हैं. यूजर्स को अपने हैंडसेट में 5G को एनेबल करना होगा.
इन जगहों के यूजर्स उठा सकते हैं 5G का लाभ
- राजस्थान में जयपुर (गैलेक्सी सिनेमा के पास, मानसरोवर औद्योगिक क्षेत्र, RIICO)
- हरियाणा में करनाल (एचएसआईआईडीसी, औद्योगिक क्षेत्र, सेक्टर-3)
- कोलकाता में सेक्टर V, साल्ट लेक
- केरल में थ्रिक्काकरा, कक्कानाड
- पूर्वी उत्तर प्रदेश में लखनऊ (विभूति खंड,गोमतीनगर)
- पश्चिम यूपी में आगरा (जे.पी. होटल के पास, फतेहाबाद रोड)
- मध्य प्रदेश में इंदौर (इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स, परदेशीपुरा)
- गुजरात में अहमदाबाद (दिव्य भास्कर के पास, कॉर्पोरेट रोड, मकरबा, प्रह्लादनगर)
- आंध्र प्रदेश में हैदराबाद (ऐदा उपल, रंगा रेड्डी)
- पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी (सिटी प्लाजा सेवोक रोड)
- बिहार में पटना (अनीशाबाद गोलंबर)
- मुंबई में वर्ली, मरोल अंधेरी ईस्ट
- कर्नाटक में बेंगलुरु (डेयरी सर्कल)
- पंजाब में जालंधर (कोट कलां)
- तमिलनाडु में चेन्नई (पेरुंगुडी, नेसापक्कम)
- महाराष्ट्र में पुणे (शिवाजी) नगर)
- दिल्ली में ओखला औद्योगिक क्षेत्र (चरण 2), इंडिया गेट, प्रगति मैदान
कराना होगा रिचार्ज
कीमत की बात करें तो प्रीपेड यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी के लिए 475 रुपये का पैक रिचार्ज करना होगा. जबकि पोस्टपेड यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी के लिए REDX 1101 प्लान लेना होगा.
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 10:18 IST
Source link