Tach – पाकिस्तान में इस साल लॉन्‍च हुआ था पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कीमत जान उड़ जाएंगे होश! फोन था…, कीमत थी…

First Smartphone in Pakistan: पाक‍िस्‍तान हमेशा भारत से पीछे ही रहा है, चाहे वो तकनीक की बात ही क्‍यों न हो. सब छोड़िए, स‍िर्फ स्‍मार्टफोन की भी बात करें तो पाक‍िस्‍तान, भारत से बहुत पीछे है. इंटरनेट पर ये बहस छ‍िड़ी हुई है क‍ि सबसे पहले क‍िस देश में स्‍मार्टफोन ने अपनी एंट्री मारी थी. भारत में स्‍मार्टफोन पहले आया या पाक‍िस्‍तान में? आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.

आपको इस लेख में बताते हैं क‍ि पाक‍िस्‍तान में पहला स्‍मार्टफोन (first smartphone in Pakistan) कब आया? उसकी क्‍या कीमत थी और पाक‍िस्‍तान में टेक्‍नोलॉजी ने कैसे अपना पैर पसारा?

पाक‍िस्‍तान का पहला स्‍मार्टफोन 
कई रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में पहला स्मार्टफोन 2008 के अंत या 2009 की शुरुआत में आया था. हालांकि, यह गैजेट केवल इस्लामाबाद, कराची, लाहौर जैसे बड़े शहरों में ही उपलब्ध था और इसकी शुरुआती कीमत इतनी ज्यादा थी कि इसे केवल कुछ ही लोग खरीद सकते थे.

लेकिन ये वो स्मार्टफोन नहीं थे जो हम आज जानते हैं, जैसे iOS आधारित iPhone और Android फोन. पाकिस्तान में आने वाले पहले स्मार्टफोन Nokia के थे, जो Symbian OS का इस्तेमाल करते थे, इसके अलावा Blackberry और Windows Mobile भी थे. आज के स्मार्टफोन का आगमन 2010 के बाद शुरू हुआ और पाकिस्तान में पहला Android आधारित स्मार्टफोन HTC One था, जिसे जुलाई 2013 में मोबाइल नेटवर्क प्रदाता Mobilink (अब Jazz के नाम से जाना जाता है) ने लॉन्च किया था.

HTC One की लॉन्च कीमत लगभग 72,000 PKR (लगभग ₹21,674) थी, जो उस समय एक बड़ी राशि थी और इसे केवल कुछ ही लोग खरीद सकते थे.

पाकिस्तान में स्मार्टफोन की पहुंच कैसे बढ़ी?
जैसा कि पहले बताया गया, पाकिस्तान में 2008-2009 में पहली बार स्मार्टफोन आए, लेकिन उनकी ऊंची कीमतों के कारण आम पाकिस्तानी इन्हें खरीद नहीं सकते थे. हालांकि, iPhone के आने के बाद और साल 2012 के बाद Huawei, Samsung और लोकल कंपन‍ियां जैसे क‍ि QMobile जैसी कंपनियों द्वारा Android-आधारित स्मार्टफोन के विकास के बाद, सस्ते स्मार्टफोन बाजार में आने लगे, जिससे आम लोगों में इनकी पहुंच बढ़ी.

साल 2014 के बाद 3G और 4G सेवाओं के आगमन के साथ, इंटरनेट का उपयोग वैश्विक स्तर पर बढ़ा, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल था, जिसके परिणामस्वरूप अधिक से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों ने स्मार्टफोन खरीदना शुरू कर दिया.

पाकिस्तान में स्मार्टफोन की कीमतें
दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह, पाकिस्तान में भी स्मार्टफोन की कीमतें बहुत ज्यादा थीं. एक टॉप ब्रांड का स्मार्टफोन PKR 70,000 से 80,000 (लगभग ₹22,000) के बीच मिलता था, जो उस समय भारत में एक मिड-लेवल मोटरसाइकिल जैसे बजाज पल्सर या हीरो होंडा खरीदने के लिए पर्याप्त था.

फिलहाल, पाकिस्तान में Vivo सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन ब्रांड है. Vivo ने 2025 की शुरुआत में Infinix को पीछे छोड़ दिया, जिसका 2024 के अंत में बाजार में 16.53 प्रतिशत हिस्सा था. हालांकि, Infinix अभी भी पाकिस्तान में एक लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड बना हुआ है, खासकर अपनी किफायती कीमतों के कारण. इसके अलावा, Vivo, Samsung और Oppo जैसे ब्रांड भी पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News