Tach – weakest password in india : कहीं आप भी तो नहीं इस्‍तेमाल कर रहे इनमें से एक पासवर्ड, तुरंत बदल लें | Hindi news, tech news

Table of Contents

नई द‍िल्‍ली. नए साल की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही आपकी ऑनलाइन सुरक्षा के लिए एक नई शुरुआत होनी चाहिए. साइबर सुरक्षा एक्‍सपर्ट्स ने ऐसे यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है, जो कमजोर पासवर्ड का उपयोग करते हैं. क्योंकि इससे आप आसानी से हैकर्स के न‍िशाने पर आ जाते हैं. नॉर्डपास (NordPass) ने इसे लेकर एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की है, ज‍िसमें बताया गया है क‍ि भारत में सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड कौन से हैं और इनमें से कई ऐसे हैं, ज‍िन्‍हें कुछ ही सेकंड में ही तोड़ा जा सकता है.

नॉर्डपास ने इस नतीजे तक पहुंचने के ल‍िए डार्क वेब सहित कई सार्वजनिक रूप से मौजूद 2.5TB के विशाल डेटाबेस की समीक्षा की और उसके बाद देशों के ह‍िसाब से वर्गीकृत क‍िया गया. नॉर्डपास ने ज‍िन पासवर्ड का इस्‍तेमाल क‍िया, उनमें ज्‍यादातर वे पासवर्ड शाम‍िल थे, जो या तो मैलवेयर के जरिए चुराए गए थे या डेटा ब्रीच में जो सामने आए.

यह भी पढ़ें: आज से इन फोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, अमेज़न प्राइम वीडियो के नियमों में भी बदलाव

ये पासवर्ड है सबसे खराब
“123456” ने एक बार फिर ‘दुनिया का सबसे खराब पासवर्ड’ का खिताब अपने नाम किया है. यह पासवर्ड 6 में से 5 बार सबसे आम पासवर्ड के रूप में चार्ट में सबसे ऊपर रहा है. हालांक‍ि “password” शब्‍द का भी लोग बहुत जमकर इस्‍तेमाल करते हैं और इस ल‍िस्‍ट में ये दूसरे नंबर पर है. आइये देखते हैं क‍ि वो कौन से 20 पासवर्ड हैं, ज‍िन्‍हें भूलकर भी इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए. क्‍योंक‍ि हैकर्स इन्‍हें चुटक‍ियों में क्रैक कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Amazon के खरीदार रहें सावधान! स्‍कैमर्स आपके नाम पर कर रहे ऑर्डर बुक‍िंग

भारत में इस्‍तेमाल होने वाले 20 सबसे कॉमन पासवर्ड
1. 123456
2. password
3. lemonfish
4. 111111
5. 12345
6. 12345678
7. 123456789
8. admin
9. abcd1234
10. 1qaz@WSX
11. qwerty
12. admin123
13. Admin@123
14. 1234567
15. 123123
16. welcome
17. abc123
18. 1234567890
19. india123
20. Password

कैसे बनाएं मजबूत पासवर्ड
1. पासवर्ड में जटिलता होनी चाह‍िए. यानी इसमें अल्‍फाबेट, स्‍पेशल कैरेक्‍टर और नंबर सब कुछ डालें.
2. पासवर्ड हमेशा लंबी बनाएं. कम से कम 10 अंक वाला.
3. कोई भी पासवर्ड क्रम में न डालें. जैसे क‍ि 12345… या asdfgh या abcde जैसे पासवर्ड न डालें.
4. सामान्य शब्दों और वाक्यांशों का इस्तेमाल न करें.
5. पासवर्ड में व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल वगैरह न डालें.
6. हर अकाउंट के ल‍िए एक ही पासवर्ड का इस्‍तेमाल न करें.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News