Tach – WhatsApp AI character creation feature soon to come know how to use it in hindi | WhatsApp ला रहा ऐसा धमाकेदार AI कैरेक्टर क्रिएशन फीचर, यूजर को लग जाएगी इसकी लत | Hindi news, tech news

Last Updated:

WhatsApp जल्‍द ही एक AI कैरेक्‍टर क्र‍िएशन फीचर शुरू कर सकता है. इसमें आप खुद अपने लिए और अपने ह‍िसाब से AI कैरेक्‍टर चैटबॉड ड‍िजाइन कर पाएंगे. जान‍िये ये फीचर कैसे काम करेगा और इसका इस्‍तेमाल आप कैसे कर सकते हैं.

whatsapp पर जल्‍द ही आने वाला है AI का नया फीचर

नई द‍िल्‍ली. WhatsApp के बारे में ये र‍िपोर्ट्स आ रही हैं क‍ि वह कथित तौर पर एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जो उसके यूजर्स को अपने खुद के AI चैटबॉट बनाने में मदद करेगा. रिपोर्टों के अनुसार, मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड के लिए नए बीटा वर्जन के साथ एक नया फीचर जोड़ा है. यह फीचर यूजर्स को एप्लिकेशन के भीतर अपना खुद का AI सपोर्ट वाला चैटबॉट डिजाइन करने और पर्सनलाइज्‍ड करने की अनुमति देगा.

ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप अपने इंस्टाग्राम के पर्सनल एरिया से ऐप में इस फीचर को शामिल कर रहा है ताकि यूजर्स को बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मिल सके. इस नए फीचर की मदद से यूजर जल्दी और आसानी से अपने खुद के AI साथी बना सकेंगे.

यह भी पढ़ें : YouTube होने लगेगी सब्सक्राइबर की बारिश, आजमाएं ये तरीके; फटाफट म‍िलेगा स‍िल्‍वर बटन

कैसे करेगा काम
यूजर्स अपने लिए ज‍िस तरह की AI पर्सनैल‍िटी बनाना चाहते हैं, उसके ल‍िए उन्‍हें उसकी ड‍िटेल देनी होगी. इसके साथ ही आप उसे क्‍यों बनाना चाहते हैं, यानी अपना उद्देश्य भी बताना होगा. उसमें कौन सी खास बातें होनी चाह‍िए, इस तरह की जानकारी आपको देनी होंगी. उदाहरण के तौर पर आप यह चुनाव कर सकेंगे कि आपका AI साथी क‍ितना प्रोडक्‍ट‍िव, मनोरंजक या पर्सनल अस‍िस्‍टेंट के रूप में काम करेगा.

यानी आपका AI अस‍िस्‍टेंट कैसा होगा, यह पूरी तरह से आपके द‍िये गए ड‍िस्‍क्र‍िप्‍शन पर न‍िर्भर करता है. यूजर जैसा इनपुट डालेगा, उसके AI का बर्ताव वैसा ही होगा.

हालांक‍ि इसे लेकर कंपनी की तरफ से कोई ऑफ‍िश‍ियल घोषणा नहीं की गई है और ना ही ये बताया गया है क‍ि वह इस तरह का फीचर कब जारी कर सकता है. लेक‍िन ऐसा लगता है क‍ि WhatsApp भी AI रेस में शाम‍िल हो गया है और वह पहले से ही एक AI चैटबॉट की सुव‍िधा दे रहा है. आने वाले समय में वॉट्सऐप अपने यूजर्स को एक और नया पर्सनलाइज्‍ड AI चैटबॉट बनाने और उसे इस्‍तेमाल करने का मौका देगा.

यह अपडेट एंड्रॉयड 2.25.1.24 रिलीज के लिए पिछले वॉट्सऐप बीटा में एआई टूल्स के लिए एक समर्पित टैब की खोज के बाद आया है. यह टैब यूजर्स को नए एआई बॉट्स को आसानी से एक्सप्लोर करने और उनके साथ बातचीत करने की अनुमति देता है. इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि यह फीचर कब तक आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह आने वाले महीनों में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News