Tach – WhatsApp ला रहा Summary फीचर, लंबे मैसेज का न‍िकालेगा सार; यूजर्स की हुई मौज

Last Updated:

अगर आप WhatsApp यूजर हैं तो आपके ल‍िए अच्‍छी खबर है. WhatsApp अपने यूजर्स के ल‍िए एक नया फीचर पेश करने वाला है, जो मैसेजेज को समराइज करेगा. यानी लंबे-लंबे मैसेज का सार करके बताएगा क‍ि संदेश का लब्‍बो लुआब क्‍या…और पढ़ें

वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है.

हाइलाइट्स

  • WhatsApp ला रहा मैसेज समरी फीचर
  • लंबे मैसेज का सारांश देगा नया फीचर
  • यूजर्स की गोपनीयता भी सुनिश्चित होगी

नई द‍िल्‍ली. WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके 3.5 बिलियन से ज्‍यादा यूजर्स हैं. इसके यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस ने इसे लोकप्रिय बनाने में मदद की है. यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए, WhatsApp अक्सर नए फीचर और अपडेट पेश करता रहता है. अब, कंपनी अपने लाखों यूजर के ल‍िए एक नया फीचर शुरू करने जा रही है. साल 2025 के पिछले चार महीनों में, WhatsApp ने कई जरूरी फीचर लॉन्च किए हैं. फिलहाल कंपनी और भी नए इनोवेशन पर काम कर रही है. कंपनी अभी जि‍स फीचर पर काम कर रही है, वो एक रोमांचक फीचर है जो अपने चैट इनबॉक्स और ग्रुप में आने वाले मैसेज को समराइज यानी सारांश कर के द‍िखाएगा. आइये आपको इस फीचर के बारे में ड‍िटेल से बताते हैं.

WhatsApp एक नया फीचर शुरू कर रहा है. WAbetainfo के अनुसार, प्लेटफॉर्म फ‍िलहाल एक मैसेज समरी फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर Android 2.25.15.12 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा वर्जन में देखा या है. यूजर्स को उनकी न‍िजी चैट, ग्रुप चैट और चैनलों में मैसेज का समरी देगा. इसके साथ ही यूजर्स की गोपनीयता को भी सुनिश्चित करेगा.

लंबे मैसेज का सार
अगर वॉट्सऐप ये फीचर लाता है तो यूजर्स के ल‍िए बहुत बड़ी राहत होगी. क्‍योंक‍ि लंबे-लंबे मैसेज को फ‍िर पूरा पढ़ने की बजाय Summary Feature का इस्‍तेमाल कर वो उसका सारांश या लब्‍बो लुआब समझ सकते हैं.  अगर बहुत सारे मैसेज आ रहे हैं, तो मेटा एआई का इंटीग्रेटेड फीचर नए मैसेज को छोटे-छोटे हाइलाइट्स में बदलने में मदद करेगा, जिन्हें बस एक बटन दबाकर एक्सेस किया जा सकता है.

इसके अलावा, वॉट्सएप ने हाल ही में चैट गोपनीयता के बारे में यूजर्स की एक बड़ी टेंशन को दूर क‍िया है. प्लेटफॉर्म ने एक ऐसा फीचर पेश किया है जो चैट को डाउनलोड या एक्सपोर्ट होने से रोकता है. अगर आपको लगता है क‍ि आपकी न‍िजी बातचीत का कोई दुरुपयोग कर सकता है तो नया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. संदेश भेजने वाला अब चुन सकता है कि वह अपनी चैट के डाउनलोड और एक्सपोर्ट को अनुमति दे या प्रतिबंधित करे.

hometech

WhatsApp ला रहा Summary फीचर, लंबे मैसेज का न‍िकालेगा सार; यूजर्स की हुई मौज


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News